कटनीPublished: Jan 08, 2023 01:10:30 pm
deepak deewan
शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने दिया आदेश:5वीं तक के बच्चों के लिए 3 दिन और बढ़ा दिया अवकाश
कटनी. मध्यप्रदेश शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में कलेक्टर ने जिले के सभी प्रायमरी स्कूलों का संचालन 10 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अत्यधिक ठंड और शीत लहर के प्रभाव से स्कूली छात्रों को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. कलेक्टर अवि प्रसाद ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए इसे तुरंत लागू करने का आदेश दिया है। इससे पहले ठंड के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए जिले में सात जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी. जब ठंड कम नहीं हुई तो अब प्री-प्रायमरी स्कूल से लेकर पांचवीं तक के छात्रों की दस जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।