scriptप्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से कलेक्टर ने कहा: स्कूलों को फेंसी, बल्कि सीखने की जगह बनाना हैं | Schools have to make fancy instead of learning | Patrika News

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से कलेक्टर ने कहा: स्कूलों को फेंसी, बल्कि सीखने की जगह बनाना हैं

locationकटनीPublished: May 26, 2019 12:55:18 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

दूसरे दिन भी प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण करने डाइट पहुंचे कलेक्टर शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शिक्षकों से की चर्चा, साफ-सफाई व ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था करने दिए निर्देश

Schools have to make fancy instead of learning

Schools have to make fancy instead of learning

कटनी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे शाला सिद्धि व दक्षता मूल्यांकन प्रशिक्षण का जायजा लेने शनिवार को कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन डाइट पहुंचे। लगातार दूसरे दिन जाकर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। शिक्षा के स्तर पर सुधार लाने को लेकर शिक्षकों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से सवाल किया कि क्या हम अपने काम को एंजॉय करते हैं। क्या कोई पालक यह चाहता है कि बच्चे ठीक से न पढ़े या रोज स्कूल न जाए। एक अभिभावक के रूप में शिक्षक कैसा स्कूल चाहते हैं और क्या वह स्कूल वैसा है जहां हम काम कर रहे है। क्या हम उत्साहित होकर सकारात्मक मानसिकता से अपनी समस्याओं का खुद समाधान करते हैं। यदि पढऩा लिखना और जोड़ घटाना गुणा भाग नहीं बनेगा तो आगे कैसे सिखाएंगे। प्रशिक्षण के बाद शाला को बेहतर कैसे बनाएंगे एवं उसके क्रियात्मक बिंदु क्या होंगे। न्यूनतम संसाधनों से अच्छी व्यवस्था कैसे करेंगे। ज्ञान को समझ से कैसे जोडेंगे। बच्चों को सुरक्षित और खुशी भरा वातावरण कैसे उपलब्ध कराएं इस विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें स्कूल को फेंसी नही बल्कि सीखने की जगह बनाना है। यदि अधिक उपस्थिति वाले बच्चे भी मूलभूत समझ नहीं रखते हैं तो आपकी क्षमताओं और काबिलियत पर प्रश्न उठते हैं। जिनके उत्तर हमें अपने काम को समर्पण के साथ करके देने होंगे। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, कूलर पंखे और ब्लैकबोर्ड की व्यवस्थाओ में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान बीबी दुबे, व्याख्याता राजेंद्र असाटी, एनके श्रीवास्तव मौजूद रहे।
…….

ट्रेंडिंग वीडियो