scriptस्कॉच ग्रुप ने टटोली जिलेभर की नब्ज, देखे विश्वास अभियान के काम, अब बड़े एवार्ड की बारी | Scotch group inspects toilet, cowshed, soakta, nadep in katni | Patrika News

स्कॉच ग्रुप ने टटोली जिलेभर की नब्ज, देखे विश्वास अभियान के काम, अब बड़े एवार्ड की बारी

locationकटनीPublished: Feb 24, 2020 09:09:38 am

Submitted by:

balmeek pandey

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विश्वास अभियान के अंतर्गत जिले भर की विभिन्न जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में संचालित गतिविधियों एवं कराए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करने स्कॉच ग्रुप दिल्ली की टीम पहुंची।

Scotch group inspects toilet, cowshed, soakta, nadep

Scotch group inspects toilet, cowshed, soakta, nadep

कटनी. स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विश्वास अभियान के अंतर्गत जिले भर की विभिन्न जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में संचालित गतिविधियों एवं कराए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करने स्कॉच ग्रुप दिल्ली की टीम पहुंची। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. गुरुशरण धनंजय के नेतृत्व में ज्ञानेंद्र केसरी, प्रणव एवं रवि सैनी ने जिला पंचायत सीइओ जगदीशचंद्र गोमे की उपस्थिति में जनपद पंचायत बड़वारा, कटनी, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद एवं रीठी की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए कार्यों का अवलोकन किया। उपस्थित ग्रामीण जनों, निर्माण एजेंसी, अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली। स्कॉच ग्रुप दिल्ली की टीम ने दो दलों में विभाजित होकर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, एसबीएम के जिला समन्वयक आनंद पांडे की मौजूदगी में कचरा नाडेप, सोख्ता निर्माण दुकानों के सामने डस्टबिन की उपलब्धता सड़कों एवं नालियों की साफ-सफाई एनएलबी के तहत निर्मित शौचालय बाल शौचालय शासकीय भवनों की साफ-सफाई एवं रंग रोगन तथा सामुदायिक चौपाल आदि के कार्यों का निरीक्षण किया। विश्वास अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे चरणबद्ध कार्यक्रम की रूपरेखा उद्देश्य सर्वेक्षण लक्ष्य मानव एवं वित्तीय संसाधन एवं उपलब्धियों के संबंध में विस्तार से भ्रमण उपरांत कलेक्टर शशि भूषण सिंह के साथ मीटिंग कर गतिविधियों की जानकारी ली।

 

भीषण समस्या से निपटने नगर निगम ने बनाई खास योजना: 60 करोड़ के प्रोजेक्ट से शहरवासियों को मिलेगा 24 घंटे ‘अमृत’

 

विधायक से भी की चर्चा
स्कॉच ग्रुप की टीम ने बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह की उपस्थिति में मझगवां, बड़वारा, लखाखेरा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर विश्वास अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों का भौतिक आंकलन किया। इस दौरान जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत तेवरी, स्लीमनाबाद, भेड़ा में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र एवं मशरूम कल्टीवेशन कार्य का भी अवलोकन किया। पड़वार में गोशाला, बिचुआ मे नदी पुनर्जीवन कार्य को भी देखा। इसी तारतम्य विजयराघवगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत अमेहटा, बड़ारी में आदर्श आंगनवाड़ी तथा कैमोर एवं देवरा कला में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण भी किया। विजिट में एसीईओ गौरव पुष्प, परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, एनआरएलएम की जिला प्रबंधक शबाना एवं संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद रहे।

Scotch group inspects toilet, cowshed, soakta, nadep
IMAGE CREDIT: patrika

गुणवत्ता सुधार को लेकर चर्चा
शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता, स्वास्थ्य, गुणवत्ता सुधार को लेकर पहल की जा रही है। जिले के कार्यों की प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों से निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए लिंक एवं ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विश्वास अभियान के पक्ष वोटिंग करने कहा गया है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नाडेप निर्माण, डस्टबिन उपयोगिता, सोख्ता गड्डा, शासकीय भवनों में रंग रोगन एवं पुताई व जनभागीदारी के माध्यम से कराया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो