कटनीPublished: Jan 01, 2023 10:19:34 pm
balmeek pandey
आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों का हाल... विभाग व शिक्षा विभाग सहित जिले के अफसरों ने नहीं दिया ध्यान, कलेक्टर के निर्देश के बाद मात्र 22 बच्चों को ही मिला प्रवेश
कटनी. जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से 58 छात्रावासों का संचालन हो रहा है। सरकार द्वारा गरीब, जरुरतमंद बच्चों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है ताकि बच्चे घर से स्कूल दूर होने पर व व्यवस्थाएं न होने पर छात्रावास में रहकर भविष्य को संवार सकें। आपको जानकार ताज्जबू होगा कि इन छात्रावासों में लगभग आधी सीटें खाली हैं। आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी दाखिला नहीं दिला पाए हैं। बच्चों को सुविधा का लाभ मिले, इसके लिए सार्थक पहल नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार जिले में संचालित छात्रावासों में 4100 सीटें हैं। इनके विरुद्ध जिले में मात्र 2473 बच्चों ने ही दाखिला लिया है। 1627 सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं और शैक्षणिक सत्र कुछ ही माह का बचा है। छात्रावासों में आधे बच्चे अव्यवस्थाओं के कारण नहीं ठहर रहे। पिछले हफ्ते जेडी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद हकीकत सामने आ चुकी है। बच्चे कलेक्टर के पास भी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं।