scriptकोरोना टीकाकरण के दूसरे महा अभियान की तैयारी पूरी, लक्ष्य सभी को टीका लगाना | second Big campaign of corona vaccination Preparations complete in Katni | Patrika News

कोरोना टीकाकरण के दूसरे महा अभियान की तैयारी पूरी, लक्ष्य सभी को टीका लगाना

locationकटनीPublished: Aug 24, 2021 02:13:12 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-जिले के 15 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका-राहगीरों के लिए दो अलग केंद्र, मोबाइल सेवा भी होगी

टीकाकरण महा अभियान

टीकाकरण महा अभियान

कटनी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेषज्ञों के मुताबिक टीकाकरण निहायत जरूरी है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से टीकाकरण महा अभियान चलाने का फैसला किया है। दूसरे चरण का महा अभियान बुधवार और गुरुवार को होगा। इस दफा भी लक्ष्य ये ही है कि सभी को कोरोना की पहली डोज तो लग ही जाए, जिन्होंनें पहली डोज ले ली है और दोनो डोज के बीच के अंतराल की मियाद पूरी हो गई हो तो दूसरी डोज भी उन्हें दे दी जाए।
टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण के लिए जिले में 15 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। यही नहीं नागरिकों की सुविधा के लिए निगम सीमा क्षेत्र के निवासियों के लिए दो मोबाइल वैन का भी इंतजाम किया गया है, ताकि कोई अशक्त हो तो उसे उसके घर के आसपास ही टीका लगाया जा सके। इस मोबाइल वैन के साथ नगर निगम के 12 अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इस मोबाइल वैन के लिए 500-500 टीके का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा दो स्थानों (पुलिस लाइन ग्राउण्ड झिंझरी एवं फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड) पर ड्राईव-इन वैक्सीनेशन के तहत रास्ता चलते भी टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। इन दोनों स्थानों पर रास्ता चलते लोगों को टीका लगाने के लिए 10 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र सिंह धाकरे के स्तर से टीकाकरण के लिए सभी टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, टेंट शामियाना आदि आवश्यक व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग तथा निर्धारित लक्ष्‌य की प्राप्ति सुनिश्चित कराने का दायित्व राकेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम, कटनी को सौंपा गया है। टीकाकरण केंद्रों के प्रभारी और सहयोगी कर्मचारी, संबंधित टीकाकरण केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराएंगे। इस महा अभियान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्वजन, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्थाओं, स्थानीय चिकित्सकों व वार्ड स्तर पर गठित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से समन्वय बनाकर उनका सहयोग लेने को कहा गया है। इसके लिए 56 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम गठित की गई है।
टीकाकरण केंद्र

जिले में 25 और 26 अगस्त को आयोजित कोरोना टीकाकरण महा अभियान के लिए निम्न टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं….

बाल गंगाधर तिलक वार्ड कृषि उपज मंडी पहरूआ, इंदिरा गांधी वार्ड बस स्टेंड ऑडिटोरियम, जालपा देवी वार्ड सामुदायिक भवन, जगमोहन दास वार्ड सेवा भारती सरस्वती स्कूल, राजीव गांधी वार्ड शेरावाली मंदिर धर्मशाला, अशोक कॉलोनी, रफी अहमद किदवई वार्ड तिलक कॉलेज, बाबू जगजीवन राम वार्ड रेलवे हॉस्पिटल एनकेजे, महारानी लक्ष्‌मी बाई वार्ड पुरानी कचहरी, नेहरू वार्ड रसकला संगीत कॉलेज, डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड ऑडिनेंस हॉस्पिटल, डॉ जाकिर हुसैन वार्ड एसीसी हॉस्पिटल, बाबा नारायण शाह वार्ड झूलेलाल मंदिर माधव नगर, महाराणा प्रताप वार्ड शासकीय स्कूल झिंझरी तथा रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड शासकीय स्कूल, पडरवारा, माधवनगर रेलवे लाइन के उस पास, तथा अमीरगंज में मोहन यादव के पास स्थित सामुदायिक भवन कटनी। इन केंद्रों पर पहली व दूसरी दोनों तरह के टीके लगाने का इंतजाम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो