scriptविश्वविद्यालय ने केंद्राध्यक्ष को भेजा नोटिस, सात दिन के भीतर मांगा जबाव, जानिए वजह | Seeking response within seven days | Patrika News

विश्वविद्यालय ने केंद्राध्यक्ष को भेजा नोटिस, सात दिन के भीतर मांगा जबाव, जानिए वजह

locationकटनीPublished: Jul 25, 2019 10:52:56 am

Submitted by:

dharmendra pandey

भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरी को बनाए केंद्र में सामूहिक नकल का मामला

MP Bhoj Open University

MP Bhoj Open University

कटनी. भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में नकल को लेकर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरी के केंद्राध्यक्ष व कक्षवीक्षक को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कराने को कहा है। उल्लेखनीय है कि शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरी को भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

स्टेशन पर उतरा 20 किलो मावा, कमीशन एजेंट से 10 किलो घी जब्त देखें वीडियो https://www.patrika.com/katni-news/seize-20-kg-mawa-10-kg-ghee-by-commission-agent-4885098/

बीए तृतीय वर्ष अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा में उडऩदस्ता दल ने छात्रों को सामूहिक नकल करते पकड़ा था। फार्म भरवाएं थे। परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष भी गायब मिला था।

बैकफुट पर आया नगरीय प्रशासन विभाग, राजस्व उपनिरीक्षक के मूल पद पर लौटे समुद्रें, जानिए वजहhttps://www.patrika.com/katni-news/the-seas-returned-to-the-original-post-of-revenue-sub-inspector-4885157/

इसके बाद उडऩ दस्तादल ने प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन भोपाल भेजा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोज विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्राध्यक्ष व कक्षवीक्षक को कारण बताओ नोटिस भेजकर सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो