scriptSerious negligence in hostel operation | छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही: बंद मिला कैमरा, मीनू अनुसार नहीं भोजन | Patrika News

छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही: बंद मिला कैमरा, मीनू अनुसार नहीं भोजन

locationकटनीPublished: Sep 16, 2023 09:42:13 pm

Submitted by:

balmeek pandey

वार्डन, सहायक वार्डन व जनशिक्षक को नोटिस, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद का मामला

छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही: बंद मिला कैमरा, मीनू अनुसार नहीं भोजन
छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही: बंद मिला कैमरा, मीनू अनुसार नहीं भोजन

कटनी. कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद की वार्डन, सहायक वार्डन और जनशिक्षक को छात्रावास संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने पर दोषी पाते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नोटिस जारी किया है। उन्होंने तीनों को ही 3 दिवस के भीतर अपना अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए जवाब प्रस्तुत करने कहा है। गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद की एक छात्रा ने कलेक्टर को उनके व्हाट्सएप पर एक गोपनीय शिकायत भेजते हुए छात्रावास के आकस्मिक निरीक्षण की मांग की। जिस पर तत्काल ही कलेक्टर ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण डॉ. पूजा द्विवेदी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग वनश्री कुर्वेती और नायब तहसीलदार स्लीमनाबाद मौसमी केवट को निर्देशित कर तीनों ही अधिकारियों का एक त्रिसदस्यीय जांच दल छात्रावास भेजा।
जांच दल ने छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई। छात्रावास का मेन गेट शाम पौने 7 बजे तक खुला हुआ पाया गया, जबकि गेट पर कोई चौकीदार मौजूद नहीं था। 3 में से 2 सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए। छात्रावास में दर्ज छात्राओं की संख्या 175 में से सिर्फ 130 छात्राएं पाई गईं। छात्राओं के मान से काफी कम और मीनू के अनुसार भोजन तैयार नहीं करवाया गया था। रसोई में गंदगी थी। अनाज के डिब्बे में जाले लगे थे। स्टोर रूम में भी खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में नहीं था। प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नही थी, सीलन और दुर्गंध पाई गई। मौके पर चादरें फटी हुई थीं। मौके पर पर्याप्त और जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी नहीं मिली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.