इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर जैन पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन, पंचम जैन, अजित सिंघई, सुकमाल जैन, मनीष जैन, डॉ संदीप जैन, विनी जैन, शरद सरावगी, मनीष जैन, दीपू जैन, के साथ सकल दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, भारतीय जैन मिलन, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप रॉयल, अखिल भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद, नवीन नवयुवक मंडल, श्री 1009 रात्रिकालीन पाठशाला, अनेकांत परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यों के पश्चात भगवान श्री का महामस्तकाभिषेक मुनि संघ के द्वारा मंत्रोच्चार एवं पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।