scriptआज से फिर छह ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, निजामुद्दीन-पलवल रेल खंड पर होना है नॉन इंटरलॉकिंग कार्य | Six trains canceled from today | Patrika News

आज से फिर छह ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, निजामुद्दीन-पलवल रेल खंड पर होना है नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

locationकटनीPublished: Feb 24, 2020 10:18:04 am

Submitted by:

balmeek pandey

सोमवार से 1 मार्च तक फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। निजामुद्दीन-पलवल रेल खंड पर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन में चौथी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया है। जिसमें छह ट्रेनें रद्द रहेंगी।

कटनी. 16 फरवरी से 20 फरवरी तक रेल प्रशासन द्वारा इटारसी-जबलपुर रेल खंड पर स्थित सोनतलाई-बागरातवा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के तहत इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने के कारण ब्लॉक रखा गया था। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द की गई थीं, आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट। इसके अलावा 28 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया था। पांच दिनों तक रेल यात्रियों को खासी दिक्कत हुई। अब सोमवार से 1 मार्च तक फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। निजामुद्दीन-पलवल रेल खंड पर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन में चौथी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया है। जिसमें छह ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगीञ्। जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 24 फरवरी से 29 फरवरी तक, 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 25 फरवरी से एक मार्च, 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 24 फरवरी से 29 फरवरी, 12190 निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी से एक मार्च, 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस 25 फरवरी व 11450 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा से जबलपुर 26 फरवरी को रद्द रहेगी।

 

गजब: इस छोटे से शहर में 10 माह में 44 लाख प्रूफ लीटर शराब-बियर गटक गए लोग, अवैध विक्रय का भी रहा बोलबाला

 

इनका कहना है
निजामुद्दीन-पलवल रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हो रहा है। इसको लेकर निर्णय लिया गया है। कार्य पूर्ण होते ही यातायात यथावत हो जाएगा।
प्रियंका दीक्षित सीपीआरओ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो