रक्षा उत्पाद निर्यात के लिए तैयार
निदेशक/संचालन ने बताया कि यंत्र इंडिया लिमिटेड की विभिन्न यूनिटों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए सभी यथासंभव प्रयास किए जा रहें हैं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आयुध निर्माणी कटनी निर्माणी को लघु शस्त्रों में इस्तेमाल होने वाले 5.56 एमएम इंसास असाल्ट राईफल के कारतूस के कप की आपूर्ति के लिए 80 करोड़ का एक्सपोर्ट आर्डर दिया गया है। उन्होंने यंत्र इंडिया लिमिटेड (वायआईएल), मुख्यालय, नागपुर द्वारा कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी से अवगत कराया।
वायआईएल को रेल्वे से एक्सल बनाने का मिला आर्डर
वायआईएल को प्राप्त हुआ 5.56 इंसास अलाल्ट राईफल के बुलेट की आपूर्ति का एक्सपोर्ट आर्डर, वायआईएल आटोमोबाईल क्षेत्र के लिए कास्टिंग कंपोनेंट जैसे गैर-रक्षा उत्पादों के निर्माण की ओर अग्रसर है। रक्षा उत्पादन गतिविधियों का जायजा लेते हुए निर्माणी महाप्रबंधक बिस्वजीत प्रधान ने निदेशक/आपरेशन का स्वागत किया। उत्पादन अनुभागों और वर्क शाप का गहनता से निरीक्षण किया गया। एवं निर्मित किए जा रहे रक्षा उत्पादों विशेषकर लघु शस्त्रों हेतु कारतूस, तोप में इस्तेमाल होने वाले कार्टिज केस और एक्स्ट्रुटेड व डाई कास्ट कंपोनेंट की जानकारी ली। कपिंग शाप में ब्रास कप के निर्माण के लिए 8 इम्प्रेशन टूल ब्लॉक मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने टूल ब्लाक मशीन तैयार करने वाली कर्मचारियों की तकनीकी विशेषज्ञ टीम की सराहनी की। निर्माणी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों और अनुभाग प्रमुखों के साथ आयोजित प्रोड्क्शन की समीक्षा बैठक में सभी लोगों को आवश्यक निर्देश दिए।