scriptजानिए बिलासपुर व अनूपपुर से आने वाले गांजा तस्कर किस रूट से पहुंच रहे शहर | Smugglers coming to town to sell ganja from Bilaspur-Anuppur | Patrika News

जानिए बिलासपुर व अनूपपुर से आने वाले गांजा तस्कर किस रूट से पहुंच रहे शहर

locationकटनीPublished: Feb 21, 2019 12:10:40 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

बीती रात गांजा बेचने आए एक युवक व महिला को पुलिस ने दबोचा

Smugglers coming to town to sell ganja from Bilaspur-Anuppur

Smugglers coming to town to sell ganja from Bilaspur-Anuppur

कटनी. शहर में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और प्रदेश के अनूपपुर जिले से गांजा बेचने तस्कर कटनी आ रहे है। गांजा तस्कर शहर तक पहुंचने के लिए ट्रेन रूटों का इस्तेमाल कर करे हंै। स्टेशनों में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच नही होने से बड़ी आसानी से ये गांजा तस्कर शहर पहुंचकर कारोबार कर रहे है। इसका खुलासा दरम्यिानी रात एनकेजे पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से हुआ है।
एनकेजे थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि मंगलवार रात ग्राम हिरवारा में एक महिला व एक युवक द्वारा गांजा बेचने की सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम गठित कर दबिश दी गई। महिला व युवक को गिरफ्तार किया गया। महिला के पास २किलो १०० ग्राम गांजा व युवक के पास २ किलो ४०० ग्राम गांजा बराबद किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर निवासी हर्री थाना गौरेला मंगलवार को २ किलो १०० ग्राम गांजा लेकर हिरवारा गांव पहुंची। पुलिया के पास खड़ी होकर ग्राहक आने का इंतजार कर रही थी। गांजा की कीमत १९००० हजार रुपये आकी गई है। इसी तरह से अनूपपुर जिला जैतहरी निवासी राहुल गुप्ता भी २ किलो ४०० ग्राम गांजा लेकर हिरवारा गांव पहुंचा था। तिराहे पर खड़ा होकर वह भी ग्राहक आने का इंजतार कर रहा था। दबिश देकर उसे भी पकड़ लिया गया है। गांजा की कीमत २२ हजार रुपये है। कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक कविता साहनी व सहायक उपनिरीक्षक रामयश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
…………………………

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो