Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं कटाई में सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना को हराने के लिए यही अनुशासन जरुरी.

less than 1 minute read
Google source verification
After harvesting wheat in farmer Phool Singh's field, the bundle was kept at a distance of one meter

किसान फूलसिंह के खेत में गेहूं कटाई के बाद गट्ठा एक-एक मीटर की दूरी पर रखा गया.

कटनी. गेहूं कटाई के बाद उसका गट्ठा रखने में सोशल डिस्टेंसिंग का यह अनुशासन हमे कोरोना की चुनौती से निपटने में मदद कर सकता है। बहोरीबंद के नयागांव में किसान फूलसिंह के खेत में गेहूं कटाई के बाद गट्ठा एक-एक मीटर की दूरी पर रखा गया। देशभर में कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग पर ही विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फसल कटाई के दौरान इस तस्वीर का महत्व इसलिए भी है क्योंकि कोरोना को हराने के लिए जरुरी इस तरह के अनुशासन की अनदेखी बहुतायत में हो रही है।

एडीएम साकेत मालवीय कोरोना वॉरियर्स का गठन करेंगे। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठन, एनएसएस और एनसीसी के सदस्यों की तिलक कॉलेज प्राचार्य सहित दूसरे अफसरों से जानकारी मंगाई है। एडीएम साकेत मालवीय ने बताया कि कोरोना वारियर्स का गठन किया जा रहा है। इसमें एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड और सरकारी संगठनों को मिलाकर टीम तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। टीम बनने के बाद सभी क्षेत्रों में इनकी तैनाती की जाएगी। लॉक डाउन के दौरान उन क्षेत्रों में लोगों को भी जो भी जरूरत होगी, उसका टीम के सदस्यों द्वारा निदान किया जाएगा।