script

लोडर वाहनों में लेकर पहुंच रहे गरमा-गरम भोजन, समाजसेवी जरुरतमंदों को सुबह-दोपहर व शाम को बांट रहे भोजन

locationकटनीPublished: Apr 12, 2020 07:28:36 pm

Submitted by:

balmeek pandey

संकट की इस घड़ी में समाजसेवी गरीबों के लिए संकटमोचक बने हुए है। एक पखवाड़े से गरीबों, असहायों व जरुतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। गरमा-गरम भोजन तैयार कर बस्तियों में लोडर में लेकर पहुंचते हैं। यहां पर लोगों को कतार लगवाकर वितरण कर रहे हैं। लगभग आधा एक दर्जन समाजसेवी संस्थाएं भोजन का वितरण कर रही हैं। इसमें कटनी टैंट लाईट एसोसिएशन पूरी तन्मयता से भोजनालय में सेवाएं देते हुए लोगों को भोजन पहुंचा रहे हैं।

Akshaya Tritiya on 26th, how will the preparation till lockdown 14 in bhilwara

Akshaya Tritiya on 26th, how will the preparation till lockdown 14 in bhilwara

कटनी. संकट की इस घड़ी में समाजसेवी गरीबों के लिए संकटमोचक बने हुए है। एक पखवाड़े से गरीबों, असहायों व जरुतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। गरमा-गरम भोजन तैयार कर बस्तियों में लोडर में लेकर पहुंचते हैं। यहां पर लोगों को कतार लगवाकर वितरण कर रहे हैं। लगभग आधा एक दर्जन समाजसेवी संस्थाएं भोजन का वितरण कर रही हैं। इसमें कटनी टैंट लाईट एसोसिएशन पूरी तन्मयता से भोजनालय में सेवाएं देते हुए लोगों को भोजन पहुंचा रहे हैं। सिंधु एकता मंच की महिला सदस्य भी योगदान दे रही रही हैं। श्री महाकाल सरकार सेवा समिति द्वारा निरन्तर 20 दिनों से भोजन वितरित किया जा रहा है। समिति के सभी सदस्य पूरी तन्मयता से रात दिन लगे हुए हैं। स्वयं भोजन तैयार कर सभी वार्डों में जरुरतमंदों को गरम-गरम भोजन उपलब्ध करवा रहे है। सदस्यों ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ता है तो समिति का विचार चल रहा है कि वह और आगे भी सेवाएं दी जाएंगी। मुनीम अग्रवाल ने दो रूम समिति को दिये हैं। अध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि रविवार को कैलवारा, झुरही बस्ती सहित अन्य जरुरतमंद बस्तियों में भोजन का वितरण किया गया।

गरीब बस्तियों में किया भोजन वितरण
प्रतिदिन के अनुसार रविवार को भी बालगंगाधर तिलक वार्ड के निर्वतमान पार्षद राजकिशोर यादव एवं उनकी टीम अकाश गजवानी, आकाश गुप्ता, मोहम्मद शमी, सौरभ प्रजापति, दीपक, टोनी लोहार, नंदा लोहार, भरत यादव, लालमन, होरी लाल निषाद, दुनी निषाद, पार्वती निषाद, माया बेन सभी ने मिलकर स्वयं भोजन तैयार कर गरीब बस्तियों में घर-घर जाकर वितरण किया। राजकिशोर यादव ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए स्वयं वॉलंटरी की एवं सभी को मास्क वितरित किए। इस कार्य में उदयभान मोर, राजीव दत्ता, आकाश शर्मा, नरोत्तम सिंह, रोहित मिश्रा, शुभम गुप्ता, संजय पटेल, राजेंद्र पटेल ने भी सहयोग किया। पन्ना मोड़ के समाजसेवी सोना सोहनलाल श्रीवास्तव द्वारा 1 दिन की भोजन व्यवस्था गरीबों के लिए की गई।

आठवें दिन हुआ भोजन वितरण
आठवें दिन समाजसेवी अजय शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों जरुरतमंदों को कढ़ी, चावल का वितरण किया गया। नगर सेवकों द्वारा आदिवासी मोहल्ला अमकुही, झिंझरी गांव में वितरण किया गया। इसमें राजू परौहा, जिवेश खरे, सुनील जायसवाल, लखन साहू, गोल्डन पांडेय, परमानंद हीरवानी , नीलेश शर्मा, मन्नू तिवारी, केस्को बंगाली कैलाश रजक, राजेश ताम्रकार, मुन्ना बर्मन आदि द्वारा सहयोग किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो