सुबह सूरज की किरण पड़ते ही पिलर के पास दबा दिखा युवक
पांच दिन बाद लापता कपड़ा व्यापारी के बेटे का कटनी नदी में मिला शव, पीएम करवाकर पुलिस ने किया परिजनों से सुपुर्द

कटनी. 26 फरवरी को घर से गायब हुए लापता कपड़ा व्यापारी के बेटे का शव पांच दिन बाद शनिवार को कटनी नदी में डूबा मिला। जबलपुर से आई एसडीइआरएफ टीम ने पानी में डूबे शव को बाहर निकाला। पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराया और परिजनों के सुपुर्द किया। टीम दो दिन से युवक का शव कटनी नदी के अमकुही बैराज के पास तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह जब टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो सूरज की किरण पड़ते ही स्थिर पानी में बैराज के पिलर के पास युवक का शव दबा दिखा। जिसे बाहर निकाला गया।
माधवनगर राबर्ट लाइन निवासी कपड़ा व्यापारी हरीश बानवानी का बेटा गिरीश बानवानी मंगलवार सुबह 8.30 बजे बिना बताए स्कूटर लेकर घर से चला गया था। देरशाम तक घर नही लौटने पर परिजनों ने बुधवार को माधवनगर थाना गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 28 फरवरी को अमकुही स्थित बैराज के पास युवक की स्कूटर खड़ी होने की पुलिस को सूचना मिली। संदेह के आधार पर पुलिस ने कटनी नदी में युवक की तलाश शुरू की, लेकिन दो दिन तक युवक का पता नहीं चल पाया। खोज में गोताखोरों के साथ शनिवार होमगार्ड जवान व एसडीइआरएफ टीम दो दिन से शव की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है या हत्या कर उसे फेंका गया, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
................................
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज