scriptजिला पंचायत सदस्य पति के वेयरहाउस ने भारी मात्रा में उगली शराब, देखें वीडियो | SP Central Squad caught by Alcohol in katni | Patrika News

जिला पंचायत सदस्य पति के वेयरहाउस ने भारी मात्रा में उगली शराब, देखें वीडियो

locationकटनीPublished: Oct 07, 2018 09:35:35 pm

Submitted by:

balmeek pandey

देररात एसपी सिविल स्क्वायड की बड़ी कार्रवाई, ट्रक में पकड़ी भारी मात्रा में शराब, स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र व कुठला थाना क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई

raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, patrika mp, police, sp, alcohal, sharab, nasha, daaru, nashe me dhutt,

Illegal trade of liquor in Barhi tehsil area

कटनी। शनिवार देररात सिविल स्क्वायड की टीम ने स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में भी दबिश देकर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। जिला सदस्य निधि तिवारी के पति के वेयर हाउस से 330 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। चालक व परिचालक वाहन छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शराब सहित वाहन को स्लीमनाबाद थाने में खड़ा कराकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मिथिलेश शुक्ला ने बताया कि एसपी सिविल स्क्वायड टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तिवारी ब्रदर्स वेयर हाउस के अंदर एक ट्रक खड़ा हुआ है। उसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई है। सूचना मिलते ही टीम प्रभारी बीडी द्विवेदी, वीरेंद्र तिवारी, लालजी यादव, गोपाल विश्वकर्मा, अंकित उईके मौके के लिए रवाना हुये। राधेश्याम उर्फ गोलू तिवारी के वेयर में दबिश दी। इस दौरान पाया कि ट्रक क्रमांक एमपी 04 के 7097 में शराब भरी हुई है। पुलिस ने वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पूछा कि किसकी शराब है तो किसी ने भी कुछ नहीं बताया। ट्रक में रायल सेलेक्ट की 330 पेटी शराब जब्त भरी हुई थी। जब कोई भी सामने नहीं आया। उक्त वाहन रमेश अहिरवार भोपाल आरटीओ के नाम से पंजीकृत बताया जा रहा है। इसके बाद एसपी सिविल स्क्वायड ने वाहन को जब्त कर स्लीमनाबाद थाना लेकर पहुंची और इस कारोबार में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। वहीं चर्चा में कि पुलिस ने एक हजार पेटी शराब जब्त है लेकिन कार्रवाई कम में की है। वेयर हाउस संचालक पर भी अबतक कोई नहीं की।

शराब दुकान का ऑफिस
पुलिस को देखते ही चालक-परिचालक वहां से फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि जिस स्थान से ट्रक बरामद किया गया वहां पर स्लीमनाबाद में संचालित शराब दुकान का ऑफिस बना हुआ है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शराब कहा से आई है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं वेयर हाउस संचालक गोलू तिवारी का कहना है कि वहां पर कई वाहन खड़े हैं मुझे नहीं पता कि कौन शराब का वाहन खड़ा करके चला गया है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।

देररात एसपी स्क्वायड की दबिश, कार में पकड़ी 39 पेटी शराब
कटनी. जिले में शराब के अवैध तस्करी का एक बार फिर से खेल चरम पर है। शराब माफियों बेखौफ होकर कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। शाम ढलते ही अवैध कारोबार का सिलसिला और भी बढ़ जाता है। ऐसा ही एक मामला कुठला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देररात सामने आया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसपी सेंट्रल स्क्वायड टीम ने दबिश देकर तस्कार को भारी मात्रा में शराब सहित गिरफ्तार किया है। कटनी से शराब लोड कर बिलहरी ले जाई जा रही थी। आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब होता उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। कुठना थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि एसपी स्क्वायड को सूचना प्राप्त हुई थी कि कार से शराब रीठी रोड की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हुई। स्क्वायड के बीडी द्विवेदी, वीरेंद्र तिवारी, लालू यादव सहित कुठला थाना से सब इस्पेक्टर नेहा मौर्य, एसआई शत्रुघन तिवारी, एएसआई आर्यन त्रिपाठी, दिनेश सेन, राकेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और बताये हुलिये के अनुसार कार को रोका। पुलिस को देखकर आरोपी तो पहले वाहन लेकर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।

बगैर नंबर की कार में हो रही थी तस्करी
कुठला थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर टीम थाना क्षेत्र के इंद्रानगर चौराहे में बिना नंबर की कार से शराब जब्त की है। उक्त करवाई रात 10 बजे की गई। शराब बस स्टैंड दुकान से बिलहरी ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के पास से कार में रखी 39 पेटी देशी शराब कीमत लगभग 1 लाख 7 हजार सहित कार को जब्त किया है। लगातार कार्रवाई के बाद भी माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे। शहर सहित गांव-गांव शराब के अवैध बिक्री का खेल चल रहा है। कुठला थाना प्रभारी ने बताया कि कार तस्करी में प्रयुक्त कार राजसात कराई जाएगी। राजसात कार्रवाई के लिए कलेक्टर न्यायालय के लिए कागजी कार्रवाई की गई है।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो