कटनीPublished: Oct 13, 2022 05:41:54 pm
narendra shrivastava
स्टेट जीएसटी का छापा, कर अपवंचन को लेकर कार्रवाई
कटनी। माधवनगर के मुक्तिधाम के समीप शहर के बड़े पटाखा कारोबारी खेमचंद्र पोपटानी व पुत्र की फर्म सहित घर पर बुधवार को स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के अनुसार बड़ी मात्रा में कर अपवंचन को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। टीम दस्तावेज आदि जब्त करते हुए स्टॉक मिलान कर रही है। यह कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 18 सदस्यीय स्टेट जीएसटी की टीम ने सहायक आयुक्त राज्यकर चंद्रकुंवर सिंह के नेतृत्व में पटाखा कारोबारी खेमचंद्र पोपटानी की फर्म में दबिश दी। वहीं दूसरी टीम ने खेमचंद्र के निवास खैबर लाइन व गोदाम में दबिश दी। स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यवाही खेमचंद्र पोपटानी की फर्म आशीष ट्रेडर्स सहित कृष्णा फायर वक्र्स में चल रही है।