scriptजब रात 11 बजे केरिन लाइन पहुंच टीआइ दुबे, मोहल्ले वालों को सुनाने लगे मोहन जोदाड़ो की कहानी, जानिए फिर क्या हुआ | Stay 4 to 5 meters away, only one person came out of the house | Patrika News

जब रात 11 बजे केरिन लाइन पहुंच टीआइ दुबे, मोहल्ले वालों को सुनाने लगे मोहन जोदाड़ो की कहानी, जानिए फिर क्या हुआ

locationकटनीPublished: Apr 03, 2020 08:50:42 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-पुलिस को देखते ही जाने लगे भीतर, बोले छिपे नहीं
-देश में आई विपदा से किस तरह निपटा गया बताया उसका इतिहास
-मोहल्ले वालों से बोले 4 से 5 मीटर दूर रहे, घर से भी एक ही व्यक्ति बाहर निकले, इतना ही कहने आया हूं

police

मोहल्ले वालों को देररात समझाइश देते टीआइ।

कटनी. कोरोना महामारी से निपटने को लेकर जिले में धारा 144 लागू है। लॉक डाउन किया गया है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। इसके बावजूद लोग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की बात मनाने को तैयार नहीं है। बुधवार रात 11 बजे माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे केरिन लाएन पहुंचे। यहां सड़क पर घूम रहे लोग वाहन देखते ही जाने लगे। थाना प्रभारी दुबे ने माइक से अलाउंस किया। तो लोग रुक गए। वर्तमान समय में जो देश और विदेश के जो हालात हैं उसके बारे में बताया। देश में आई विपदा पर मोहन जोदाड़ों की कहानी सुनाई। बोले पुलिस को देखकर छिपे नहीं। भागे नहीं। वह आपकी भलाई के लिए। एक दूसरे के घर न जाए। जो भी बात करनी है चार से पांच मीटर दूर रहकर करें। दिल्ली की घटना के बारे में तो जान ही गए होंगे। वहां थूक से भी वायरस फैलाने की कोशिश की जा रही है। गुटखा खाने वाला व्यक्ति एक से दो मीटर तक पीक मारता है। इसलिए अब सतर्क रहने के लिए कहने आया हूं। घर से एक ही व्यक्ति बाहर निकले। पत्नी व बच्चों को लेकर न जाए। इसके बाद बाहर खड़े लोग अपने-अपने घर को चले गए। इस दौरान एसआई करण, विजेंद्र तिवारी, अनिल सेंगर, वीरेंद्र सिंह, अर्जुन तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो