scriptअजब है मामला! रेलवे की सडक़ हुई जर्जर पर नहीं बनवा सकता है जिला प्रशासन | Strange matter Railway's dilapidated, district administration | Patrika News

अजब है मामला! रेलवे की सडक़ हुई जर्जर पर नहीं बनवा सकता है जिला प्रशासन

locationकटनीPublished: Jan 13, 2020 12:10:46 am

Submitted by:

sudhir shrivas

अब कलेक्टर ने डीआरएम को लिखा रिमांडर पत्रमिशन चौक से एनकेजे तक सडक़ कराएं चौड़ी

जर्जर सड़क।

जर्जर सड़क।

कटनी। कलेक्टर व नगर निगम प्रशासक शशिभूषण सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर को पत्र लिख कर मिशन चौक से एनकेजे तक सडक़ चौड़ीकरण सहित अन्य कार्य कराए जाने की मांग रखी है। कलेक्टर ने कहा कि लोको शेड की स्थापना 1962 के समय से मार्ग का ठीक से चौड़ीकरण नहीं हुआ। यह मार्ग अत्यंत संकीर्ण व जर्जर है। वर्तमान में यातायात का दबाव अधिक है। लाइन के दोनों ओर रेलवे स्वामित्व की भूमि है। ऐसे में अन्य विभाग से निर्माण का भी प्रावधान नहीं है। यातायात दबाव अधिक होने व धमाचौकड़ी से दुघटनाएं हो रही हैं। कलेक्टर ने यह भी कहा है कि कटनी शहर ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित हो गया है, इससे स्वच्छ भारत व स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 स्वच्छता क्रियान्वयन में दिक्कत आती है। जनवरी माह में दिल्ली की टीम द्वारा भी सर्वेक्षण किया जाना है। स्थिति यथावत होने के कारण रैकिंग पर प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में शीघ्र इस दिशा में काम शुरू कराया जाए।

इन निर्माण कार्यों की रखी मांग

मंडल रेल प्रबंधक को किए गए पत्राचार में कलेक्टर ने कहा है कि रेलवे द्वारा मिशन चौक से एनकेजे तक रोड के चौड़ीकरण का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। इसमें सेंटर लाइटिंग, डिवाइडर, रेलिंग के साथ पार्क भी विकसित कराए जाएंगे। विशेष प्राथमिकता में लेकर निर्माण कराने अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही है। इसके लिए कलेक्टर द्वारा जब नगर निगम के प्रशासक नहीं थे, तब पत्राचार किया गया व शुक्रवार को भी एक रिमाइंडर पत्र भेजा गया है।
इनका कहना है -कलेक्टर द्वारा सडक़ चौड़ीकरण के लिए डीआरएम को पत्राचार किया गया है। रिमाइंडर पत्र भी भेजा गया है। सडक़ी चौडक़ीकरण सहित अन्य कार्यों के लिए बात चल रही है। शीघ्र ही इस दिशा में पहल शुरू होगी। -आरपी सिंह, आयुक्त, नगर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो