scriptविद्यार्थी प्रबंधकीय दृष्टिकोण बनाए, अंको के विभाजन के अनुसार तैयारी करें | Students create managerial approach, prepare according to division of | Patrika News

विद्यार्थी प्रबंधकीय दृष्टिकोण बनाए, अंको के विभाजन के अनुसार तैयारी करें

locationकटनीPublished: Feb 27, 2020 10:36:08 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-शासकीय तिलक कॉलेज में परीक्षा तैयारी को लेकर कार्यशाला में हुआ आयोजन

Tilak College

कार्यक्रम में मौजूद लोग।

कटनी. शासकीय तिलक कॉलेज में परीक्षा तैयारी को लेकर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर खरे और प्रोफेसर डॉ. चित्रा प्रभात ने विद्यार्थियों को एग्जाम तैयारी करने टिप्स बताए। समन्वयक डॉ. चित्रा प्रभात ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए किस प्रकार की योजना बनाई जाए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों के विचार जानने के पश्चात उन्होंने कहा कि परीक्षा में प्रबंधकीय दृष्टिकोण बनाए। अंको के विभाजन के अनुसार तैयारी करे। परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लिखते समय प्रश्न के विभाजन का ध्यान रखें। पढ़ाई के साथ परीक्षा की तैयारी को गम्भीरता से ले। डॉ. अजय सिंह ठाकुर सहायक प्राध्यापक भूगोल ने कहा कि वर्ष भर कक्षा में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी कक्षा में तैयार नोट्स के आधार पर परीक्षा की तैयारी करते है। प्रो. लक्ष्मी नायक सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने कहा कि प्रश्नों के उत्तर लिखते समय आवश्यक तथ्यों को लिखे। अनावश्यक तथ्यों को लिखने से परीक्षक पर अच्छा प्रभाव नही पड़ता। सार्थक लिखें, तथ्यात्मक लिखें। आत्म विश्ववास बनाए रखे। समय बद्ध होकर प्रश्नों के उत्तर लिखें। प्रो. जीएम मुस्तफा ने छात्रों को अंग्रेजी भाषा के आधार पर अध्यापन में प्राप्त होने वाली गलतियों से बचने के बारे में जानकारी दी। डॉ. माधुरी गर्ग ने शुद्ध लेखन, एक प्रश्नों के उत्तर की सीमा के बारे में छात्रों को अवगत कराया। इस दौरान कार्यशाला में पद्मजा शुक्ला सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, अतुल कुमार सहायक प्राध्यापक हिन्दी, अजय कुररिया सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, सुनील त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, लक्ष्मी नायक सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, डॉ. संदीप कपूर, अमित चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो