कटनी

कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने छात्रावास की बताई समस्या तो तहसीलदार क्यों बोले-मत बताओ मैं भी रह चुका हूं, देखें वीडियो

छात्रावास में निवासरत छात्र समस्या को लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास, नहीं मिलने पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, परिसर में की नारेबाजी

कटनीJan 05, 2019 / 12:13 pm

dharmendra pandey

Students give up

कटनी. शासकीय तिलक कॉलेज के पास बने एससी-एसटी व ओबीसी छात्रावासों में व्याप्त समस्या को लेकर निवारसत छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर शुक्रवार को कलेक्टर केवीएस चौधरी से मिलने पहुंचे, लेकिन दौरे पर निकल जाने के कारण वे नहीं मिल पाए। छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकर धरना दिया। करीब एक घंटे तक नारेबाजी की। इसके बाद तहसीलदार मुनौवर खान ज्ञापन लेने पहुंचे। हंगामें की सूचना मिलने पर माधवगनर थाना प्रभारी एचआर पांडे भी दलबल के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। छात्रों को समझाइश दी। इधर, छात्रों ने कहा कि छात्रावास में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरी बात बता पाते, इससे पहले ही तहसीलदार खान बोले मुझे मत बताओ। मैं भी छात्रावास में ही रहकर पढ़ा हूं। सब जानता हूं। समस्याओं का जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर छात्रों ने प्रदर्शन बंद किया। उच्चस्तरीय जांच कराई जाने की मांग की। कलेक्टर के नाम का तहसीलदार को सौंपें ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने बताया कि एससी-एसटी व ओबीसी छात्रावासें में नियमित रूप से सफाई नहीं होती है। कई दिन बाद सफाई कर्मचारी आते है। एससी-एसटी छात्रवास में भोजन की गुणवत्ता बिल्कुल भी नही है। भोजन कभी कम दिया जाता है तो कभी खाने लायक ही नही रहता। जब से छात्रावास बने है उसकी रंगाई पुताई नहीं हुई है। बाथरूम के सारे दरवाजे टूटे पड़े है। छात्रावासों में खेलकूद की सामग्री भी नहीं है। छात्रों का मानसिक एवं शारिरिक विकास नही हो पा रहा है।
100 छात्रों के बीच सिर्फ 40 ही गद्दे मिले है
छात्रों ने बताया कि ओबीसी छात्रावास की सारी खिड़कियों के कांच टूटे पड़े है। ठंडी हवा कमरों में प्रवेश कर रहीं है। जिसके चलते छात्रों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। उनके स्वास्थ्य पर असर पडऩे की आशंका बनी हुई है। ओबीसी छात्रावास में 100 छात्र निवास करते है। गद्दों की कमी बनी हुई है। 100छात्रों के बीच सिर्फ 40 गद्दे ही मिले हैं। इस दौरान अभाविप के अजय माली, अनुनय शुक्ला, ऋषभ मिश्रा, शुभान अली, भानू दुबे, सिप्तेन रजा, राघवेंद्र खरे, अखिल मिश्रा, प्रादुम यादव, अतिन अग्रवाल, संतोष निषाद, शिवम मिश्रा, अमन जायसवाल, सत्यम गुप्ता, सूरज बंसल, राज दुबे, शुभेन्द्र गर्ग, आदर्श पांडे, सौरभ मिश्रा, वेंदान्त डेगरे, कपिल साहू, मयंक परोहा सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Home / Katni / कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने छात्रावास की बताई समस्या तो तहसीलदार क्यों बोले-मत बताओ मैं भी रह चुका हूं, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.