script7 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी अब बता सकेंगे की पीने लायक पानी है या नहीं | Students of 7 government schools will also be able to tell whether the | Patrika News

7 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी अब बता सकेंगे की पीने लायक पानी है या नहीं

locationकटनीPublished: Feb 11, 2020 01:40:12 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भोपाल से आए वैज्ञानिकों ने 7 सरकारी स्कूलों को बांटे जांच उपकरण
 

Government

सामग्री का वितरण करते वैज्ञानिक।

कटनी. जिले के सात सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अब पीने वाले पानी की जांच खुद कर सकेंगे। साथ ही यह भी बता सकेंगे की पानी पीने लायक है या नही। इसके अलावा विद्यार्थी मिट्टी सहित 18 प्रकार की जांच कर लोगों को वस्तुस्थिति से भी अवगत करा सकेंगे। विद्यार्थियों को इन सब जीचों की जांच के लिए कहीं भटकना नहीं होगा। उन्हें यह सुविधा अपने ही स्कूल में मिल जाएगी। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भोपाल द्वारा ग्लोब कार्यक्रम क्रियान्वयन के तहत जिले की 7 सरकारी स्कूलों में इको क्लब संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार को संगठन के भोपाल से दो वैज्ञानिक डॉ.सीएस भदौरिया और अर्किंटेक्ट कमलेश वर्मा कटनी आए। यहां पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसवाही, कैलवाराकलां, कन्हवारा, खितौली, उत्कृष्ट विद्यालय कटनी, विजयराघवगढ़, बड़वारा को ग्लोब किट बांटी। इसमें वर्षामापी पीएच मीटर, टीडीएस मीटर, तापमानी, इलेक्ट्रिकल कंडेक्टीवीटी सहित 18 उपकरण बांटे। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी बीबी दुबे, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ऊषा अग्रवाल, सहायक परियोजना समन्वयक अभय जैन, राजेश अग्रहरी, मुकेश द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो