scriptसरकारी स्कूलों के छात्र भी कर सकेंगे आइटी व टीइएस की टेक्नीकल पढ़ाई | Students of government schools will be able to do technical studies of | Patrika News

सरकारी स्कूलों के छात्र भी कर सकेंगे आइटी व टीइएस की टेक्नीकल पढ़ाई

locationकटनीPublished: Jul 31, 2019 08:59:08 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

जिले के 14 सरकारी स्कूलों में इस शिक्षण सत्र से शुरू हुई कक्षाएं, कक्षा 9वीं से मिलेगा दाखिला, संस्कृत की जगह अतिरिक्त के रूप में छात्रों को मिलेगा दाखिला

Singrauli in top ten district of State in students admission in school

Singrauli in top ten district of State in students admission in school

कटनी. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। छात्रों को कक्षा 9वीं से ही टेक्नीकल कोर्स की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। छात्रों को आइटी व टीइएस कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी। रमसा के अधिकारियों के मुताबिक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को कक्षा 9वीं से ही व्यावसायिक कोर्स की शिक्षा मिल जाए, इसके लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन ने शिक्षण 2019-20 के लिए 14 स्कूलों में यह कोर्स शुरू किया है। इससे पहले शिक्षण 2018-19 में 12 स्कूलों में टेक्नीकल कोर्स शुरू हुआ था। जिले के बड़वारा, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, विजयराघवगढ़, रीठी व कटनी ब्लॉक की सरकारी हाइस्कूल में ये कक्षाएं शुरू होंगी। अधिकारियों ने बताया कि छात्र संस्कृत के जगह पर इस कोर्स को ले सकते है।
इन स्कूलों में होगी आइटी व टीइएस की पढ़ाई
-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही बड़वारा।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरियाकला बड़वारा।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भजिया।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाकल।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सिलौंड़ी।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरवारी।
-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी निवार।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरजीकला।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरा।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिनगौड़ी।
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहटा।

-सरकारी स्कूलों के बच्चों को टेक्नीकल पढ़ाई से जोड़ा जा सके, इसके लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन द्वारा जिले के 14 स्कूलों में इस शिक्षण सत्र से आइटी व टीइएस की कक्षाएं शुरू हो गई है। जिले में 26 स्कूले हो गई हैं, जिनमेें ये कक्षाएं संचालित हो रही है।
आरएस पटेल, प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो