scriptजानिए कॉलेज पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी को क्यों करना पड़ा छात्रों के विरोध का सामना | Students stopped the Congress candidate from coming to the college | Patrika News

जानिए कॉलेज पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी को क्यों करना पड़ा छात्रों के विरोध का सामना

locationकटनीPublished: Nov 21, 2018 11:13:53 am

Submitted by:

dharmendra pandey

डेढ़ घंटे से अधिक समय तक कॉलेज में चला हंगामा, सूचना मिलने पर सीएसपी, कोतवाली व एनकेजे थाना प्रभारी पहुंचे कॉलेज
 

Students stopped the Congress candidate from coming to the college

Students stopped the Congress candidate from coming to the college

कटनी. शासकीय तिलक कॉलेज में जनसंपर्क करने पहुंचे कटनी-मुडवारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश जैन को विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों ने उन्हें अंदर नहीं आने रोकने की भरपूर कोशिश की। साइकिल स्टैंड तक पहुंच गए। विरोध कर रहे छात्रों व बाद एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा सहित कांग्रेस समर्थकों के बीच कहा सुनी हुई।
इधर, दूसरे छात्रों ने प्राचार्य को जानकारी दी। गेट पर पहुंची कॉलेज प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने कांग्रेस उम्मीदवार मिथिलेश जैन व समर्थकों को वापस जाने को कहा। जिसके बाद वे चले गए। इधर, नाराज छात्र कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए। एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा किया। शिकायत दर्ज कराने की प्रभारी प्राचार्य से मांग की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुधीर खरे व प्रभारी प्राचार्य डॉं. चित्रा प्रभात छात्रों को समझाती रहीं, लेकिन वे नहीं माने। कार्रवाई को लेकर अडिग रहे। कुछ देर में प्राचार्य डॉ. सुधीर खरे भी चले गए। जिम्मेदारी संभाल रहीं प्रभारी प्राचार्य ने एनकेजे पुलिस को सूचना दी। एनकेजे थाना प्रभारी मंजू शर्मा व सब इंस्पेक्टर कविता साहनी के साथ कॉलेज पहुंची। छात्रों धरना समाप्त करने को कहा। छात्रों को समझा ही रहीं थी कि कोतवाली टीआई शैलेष मिश्रा भी दलबल के साथ कॉलेज पहुंचे। छात्रों को तितर-बितर किया। इसके बाद मामला शांत हुआ। कुछ देर बात सीएसपी मनभरन प्रजापति भी कॉलेज पहुंचे। प्राचार्य से घटना के संबंध में जानकारी ली।

गेट पर हुई झूमा झटकी
सोमवार को जब एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा सहित कांग्रेस समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश जैन कॉलेज पहुंचे तो गेट पर ही छात्रों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस बीच एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सहित कांगे्रस समर्थकों व छात्रों के बीच झूमा झटकी हुई।
जिसकी जानकारी दूसरे छात्रों ने कॉलेज स्टाफ को दी। इसके बाद कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य कांग्रेस प्रत्याशी के पास पहुंची। उन्हें लौटने को कहा।

इनका कहना है
कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश जैन अपने समर्थकों के साथ साइकिल स्टैंड तक पहुंच गए थे। मुझे जैसे ही सूचना मिली तो वहां पहुंचकर उनको वापस लौटा दिया। घटनाक्रम के बारे में जिला प्रशासन को जानकारी दी गई हैै।
डॉ. चित्रा प्रभात, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय तिलक कॉलेज।
…………………..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो