scriptदेश के भविष्य को लेकर चिंतन: महामारी में भी नहीं रुकेगी नौनिहालों की पढ़ाई, बुकलेट्स से होगा मूल्यांकन | Students' studies will not stop in Covid | Patrika News

देश के भविष्य को लेकर चिंतन: महामारी में भी नहीं रुकेगी नौनिहालों की पढ़ाई, बुकलेट्स से होगा मूल्यांकन

locationकटनीPublished: Jan 21, 2022 09:22:06 pm

Submitted by:

balmeek pandey

मूल्यांकन में बच्चों के अभिभावक, भाई-बहन, मेंटर्स को निभानी होगी सक्रिय भागीदारी, घर पर ही बजना शुरू हुई घंटी व अध्यापन कार्य, शिक्षा विभाग ने बनाई रणनीति, शिक्षकों को दिए गए हैं आवश्यक दिशा-निर्देश, कोविड काल में बच्चों को शिक्षित करने हो रही कवायद

देश के भविष्य को लेकर चिंतन: वैश्विक महामारी के दौर में भी अब नहीं रुकेगी नौनिहालों की पढ़ाई, बुकलेट्स से होगा मूल्यांकन

देश के भविष्य को लेकर चिंतन: वैश्विक महामारी के दौर में भी अब नहीं रुकेगी नौनिहालों की पढ़ाई, बुकलेट्स से होगा मूल्यांकन,देश के भविष्य को लेकर चिंतन: वैश्विक महामारी के दौर में भी अब नहीं रुकेगी नौनिहालों की पढ़ाई, बुकलेट्स से होगा मूल्यांकन,देश के भविष्य को लेकर चिंतन: वैश्विक महामारी के दौर में भी अब नहीं रुकेगी नौनिहालों की पढ़ाई, बुकलेट्स से होगा मूल्यांकन

कटनी. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा 31 जनवरी तक के लिए सभी प्राथमिक से लेकर के हायर सेकेंडरी तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि लगातार जिले में महामारी का ग्राफ बढ़ रहा है। प्रत्येक आधा सैकड़ा से अधिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या रही है। इसको लेकर के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब उन्हें घर पर ही बेहतर शिक्षा देने की कवायद शुरू हो गई है। बच्चों की पढ़ाई रुके नहीं, भविष्य बेहतर हो, इसको लेकर के रणनीति बनाई गई है। अब घर पर ही घंटी बजने लगी है और मास्साब बच्चों के घर में वह मोहल्ले में पहुंचकर के सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। खास बात यह है कि अब बच्चों का मूल्यांकन भी बुकलेट के आधार पर होगा बुकलेट। का वितरण किया जा चुका है। किस तरह से बच्चे अपना मूल्यांकन करेंगे यह आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ऐसे होगा मूल्यांकन
जानकारी के अनुसार कक्षा एक से लेकर 8वीं तक वर्कशीट व प्रोजेक्ट बुकलेट्स का स्कूलों में वितरण 17 जनवरी तक विधिवत रूप से कर दिया गया है। इसके बाद अब बच्चों द्वारा 15 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक बुकलेट को पूर्ण करेंगे। 6 से 15 फरवरी तक पूर्ण वर्कशीट फॉर प्रोजेक्ट बुकलेट को बच्चों से स्कूल में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी। 16 से 25 फरवरी तक पूर्ण वर्कशीट फॉर प्रोजेक्ट बुकलेट्स को शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। इसके पश्चात 25 फरवरी से 10 मार्च तक शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र भरकर डाटा एंट्री किया जाएगा, यानी कि रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि स्थानीय स्थित परिस्थितियों के अनुरूप प्रधानाध्यापक द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। या व्यवस्था जिले के अधिकारियों के निर्देशन में की जा रही है।

रखना होगा यह ध्यान
इस दौरान इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि बुकलेट जमा करने के लिए बच्चों को स्कूल ना बुलाया जाए, ताकि वह पूरी तरह सुरक्षित रहें। इसमें अभिभावकों उनकी मदद करेंगे। इसके लिए बच्चे जब वर्कशीट हल कर रहे होंगे तब घर के भाई-बहन, माता-पिता अन्य पर्यवेक्षक की भूमिका का निर्वहन किया जाएगा। मेंटर्स भी इसमें सहयोग कर सकेंगे। बच्चों द्वारा जब वर्कशीट पर कार्य पूर्ण कर उसे सुरक्षित रूप से स्कूल में जमा कराने की प्रक्रिया हो गई। इसके लिए बच्चे अभिभावकों की मदद लेंगे।

स्कूल बंद रहने पर ऐसे होगा मूल्यांकन
बता दें कि शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन 5 बच्चों से सतत रूप से बात करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बच्चों से दूरभाष पर बात करने के लिए सप्ताह में न्यूनतम एक बार हर बच्चे से संपर्क करने के लिए निर्देशित किया गया है। शिक्षकों द्वारा फोन पर संपर्क करके डिजीलैप पर दी जा रही पाठ्य सामग्री बच्चों द्वारा सतत अभ्यास कराने के लिए व्हाट्सएप बेस्ड एसेसमेंट अंतर्गत भेजी जा रही है। कुछ को नियमित रूप से हल कराने की कवायद की जा रही है। दक्षता उन्नयन वर्क बुक पर अभ्यास कार्य, अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्य के बारे में चर्चा की जा रही है। बच्चों की कठिनाइयों के संबंध में भी फीडबैक प्राप्त कर उनका समाधान किया जा रहा है। बच्चों को हिंदी एवं अंग्रेजी के लेखन कार्य की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा बच्चों से डिजीलैप द्वारा वीडियो लेशन की विषय वस्तु प्रश्न पूछे जा रहे हैं। कक्षा 1 और 2 के बच्चों के पालकों से बातचीत की जा रही है। गणित, कविता, कहानी लिखने एवं सुनाने के लिए भी बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जिले में यह है बच्चों की स्थिति
ब्लॉक दर्ज संख्या
बड़वारा 25547
बहोरीबंद 22267
ढीमरखेड़ा 22992
कटनी 22814
रीठी 15727
विगढ़ 22171
130428

इतने हैं स्कूल
प्राथमिक स्कूल- 1288
माध्यमिक स्कूल- 529

इनका कहना है
कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते 31 जनवरी तक के लिए सभी स्कूल बंद हो गए हैं। वहीं बच्चों की पढ़ाई बेहतर ढंग से चले इसको लेकर के मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई है। साथ ही मूल्यांकन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। बुकलेट्स आदि का वितरण हो गया है। क्रमबद्ध तरीके से मूल्यांकन का रिजल्ट तैयार किया जाएगा, जिसमें बच्चों के विभाग को भाई-बहन वा मेंटर्स की महती भूमिका होगी।
केके डेहरिया, डीपीसी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो