कटनी

फेस्टिवल हॉलिडे एंड के बाद कुछ अलग अंदाज में नजर आए स्टूडेंटख् आप भी देखें

दीपावली त्योहार के बाद शुरू हुए स्कूल, कॉलेज, क्लास रूम के साथ ग्रुप स्टडी पर स्टूडेंट्स का फोकस, कॉलेज मैनेजमेंट और पैरेंट्स भी हुए सीरियस

कटनीOct 23, 2017 / 10:08 pm

balmeek pandey

Studies started after Festival Holiday

कटनी. पिछले दो मंथ स्टूडेंट्स के लिए हॉलिडे बहार रही है। गणेशोत्सव, दशहरा में स्टूडेंट्स ने जमकर हॉलिडे एंजॉय किया तो वहीं हाल ही में दीपोत्सव फेस्टिवल की खुमारी में डूबे रहे। दीपावली बीतने के बाद हॉलिडे भी रविवार की छुट्टी के साथ खत्म हो गया और सोमवार से सभी स्कूल एवं कॉलेज फिर से ओपन हो गए हैं। सभी शैक्षणिक संस्थानों में मंडे से स्टडी स्टार्ट हो गई है। फेस्टिवल के चलते पढ़ाई काफी धीमी पड़ गई थी, स्टूडेंट्स स्टडी के मूड में कम स्पोर्ट्स और फैं्रड्स के साथ पिकनिक, फैमली के साथ शॉपिंग और गेम जोन में ज्यादा नजर आए। लेकिन फेस्टिवल जाते ही स्टडी की ओर स्टूडेंट्स के कदम बढ़ गए है। आने वाले दो मंथ में स्टूडेंट के लिए फुल स्टडी वाले होंगे। खास बात यह है कि फेस्टिवल गॉन के साथ स्कूल, कॉलेज भी स्टडी को लेकर जहां सीरियस नजर आ रहे हैं तो वहीं पैरेंट्स भी अलर्ट हो गए हैं। बच्चों के साथ होमवर्क और स्लेबल को कम्पलीट कराने में जुट गए हैं।

सेशनल और प्रैक्टिकल परीक्षा पर फोकस
कॉलेजों में सब्जेक्ट अनुसार स्टडी सोमवार से स्टार्ट हो गई है। जिले के कुछ कॉलेजों में सीसीई कम्पलीट करवा लिए गए थे, जिनमें बाकी हैं वहां पर विशेष फोकस किया जा रहा है। कटनी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. जय चड्डा ने बताया कि स्टडी में स्टूडेंट्स की थ्योरी, सेशनल और प्रैक्टिकल पर फोकस किया जा रहा है। एग्जाम को लेकर भी स्टूडेंट्स को स्ट्रांग किया जाएगा। दिसम्बर में होने पर वाली फायनल सेमेस्टर व अन्य एग्जाम के लिए भी स्टडी स्टार्ट होगी। गल्र्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना जैन ने बताया कि स्टडी अब कंटीन्यू चलेगी।

फुल ऑन चलेगी स्टडी
गल्र्स कॉलेज से डॉ. सुनीता मसराम ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में स्कूल कॉलेज से लेकर प्रोफेशनल और कॉम्पीटिटिव एग्जाम की बहार आएगी। फेस्टिपल में पिछड़ी स्टडी की भरपाई आने वाले 2 महीने से पूरी करनी होगी। 2 महीने तक अब कोई लांग हॉलिडे नहीं है। ऐसे में पूरे 2 महीने फुल ऑन स्टडी चलेगी। सीबीएसई सहित अन्य हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में स्टडी स्टार्ट हो गई है। सीबीएसई के प्रिंसीपल अंतुल अब्राहम ने बताया कि सीबीएसई के नियमों के मुताबिक साल भर में कुल चार पीरियाडिक परीक्षाएं होंगी। सेशन ओपन होने के बाद दो परीक्षाएं हो चुकी हैं और तीसरी की बारी है। दिसंबर माह में पीरियाडिक टेस्ट होंगे। इसके लिए अभी से तैयारी शुरु करनी है। इस बार ऐसी प्लानिंग है कि दिसंबर तक पूरा सिलेबस कंप्लीट करवाया जा सके ताकि स्टूडेंट्स को रिवाइज के लिए फुल टाईम मिल सके।

एग्जाम के लिए रहें तैयार
डॉ. चित्रा प्रभात के अनुसार स्टूडेंट्स को स्टडी के लिए परफेक्ट टाईम है। साथ ही कॉम्पीटिटिव एग्जाम शुरू होने वाले हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा एक नंबर से, कंपनी सेकेटरी 20 दिसंबर से, यूजीसी नेट 5 नवंबर, कैट एग्जाम 26 नवंबर, कॉलेजों में परीक्षा 8 दिसंबर, आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम 2, 3, 9 एवं 10 दिसंबर, बीएसएनएल जूनियर अकाउंट ऑफिसर ५ नवंबर, ब्लॉक एक्सटेंशन ऑफिसर 5 एवं 6 नवंबर को होने जा रहे हैं। इसके लिए भी स्टूडेंट्स को फोकस करना होगा। स्टूडेंट्स प्रिपरेशन के लिए टैक्स, नोट्स कंपलीट तैयार करें, रिवीजन के लिए टाइम टेबल बनाएं, जो भी स्कूल व कॉलेज में पढ़ाया जाए उसे घर पर आकर रिवॉइस करें, प्रेक्टिकल, राइटिंग स्किल बढ़ाएं, कंपीटीटिव एग्जाम के लिए पुराने पेपर सॉल्व करें।

फेस्टिवल सीजन लांग टाइम तक नहीं आएंगे। इसलिए अब स्टडी पर फोकस किया जाएगा। हॉलिडे के कारण पढ़ाई में काफी डिस्टर्बेंस हुआ है। उसे दो माह में कंपलीट किया जाएगा।
वर्षा द्विवेदी, कॉलेज स्टूडेंट्स।

सेमेस्टर एग्जाम के साथ कॉम्पीटिटिव एग्जाम आ रहे हैं। फेस्टिवल में काफी स्टडी ढीली पड़ गई थी। अब कॉलेज शुरू होते ही स्टार्ट हुई है। प्रोफेसर्स के साथ पैरेंट्स भी पढ़ाई पर फोकस करने समझाइश दे रहे हैं।
प्रिया पटेल, गल्र्स कॉलेज स्टूडेंट्स।

फेस्टिवल के कारण स्टडी से मूड ऑफ हो गया था। मंडे से कॉलेज स्टार्ट हो गए हैं अब पूरा ध्यान पढ़ाई पर है। थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल और एग्जाम पर फोकस किया जाएगा।
शाहीन खान, कॉलेज स्टूडेंट्स।

Home / Katni / फेस्टिवल हॉलिडे एंड के बाद कुछ अलग अंदाज में नजर आए स्टूडेंटख् आप भी देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.