scriptकिसानों के बोनस पर अड़ंगा, बंटे तो 22 हजार किसानों को 25 करोड़ का लाभ | Stung on farmers' bonuses, 22 thousand farmers get profit of 25 crores | Patrika News

किसानों के बोनस पर अड़ंगा, बंटे तो 22 हजार किसानों को 25 करोड़ का लाभ

locationकटनीPublished: Jan 16, 2020 12:45:24 pm

कांग्रेस पार्टी ने गेहूं खरीदी में किसानों को दिया था बोनस का वचन, केंद्र सरकार द्वारा किसी भी प्रोत्साहन पर रोक लगाने के निर्देश से रुका बोनस.

Kisan

किसान

कटनी. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव पूर्व किसानों को गेहूं खरीदी में बोनस का वचन पूरा करती है तो अकेले कटनी जिले के किसानों को 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का लाभ होगा। इधर राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले बोनस में केंद्र सरकार के अड़ंगे से स्थितियां किसानो के अनुकूल नहीं है। दरअसल केंद्र सरकार ने गेहूं पर किसी भी प्रकार की प्रोत्साहन राशि पर गेहूं का उपार्जन न करने की चेतावनी दी है। इस कारण राज्य सरकार फिलहाल गेहूं पर बोनस नहीं बांट रही है।
जिलेभर वित्तीय वर्ष 2019-20 में 22 हजार 779 किसानों ने 15 लाख 25 हजार 320 क्विंटल गेहूं बेचा है। कांग्रेस पार्टी किसानों को गेहूं पर बोनस का वचन पूरा करेगी तो राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रति क्विंटल 165 रुपये बोनस दिया जाएगा। इसमें जिलेभर के 22 हजार से ज्यादा किसानों को 25 करोड़ 16 लाख 77 हजार 8 सौ रुपये का लाभ होगा। कृषि विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि किसानों को प्रति क्विंटल 165 रुपये बोनस निर्देश मिलते ही वितरण की तैयारी शुरू कर देंगे।
इस संबंध मेंं कृषि विभाग के उपसंचालक एके राठौर बताते हैं कि किसानों को प्रति क्विंटल 165 रुपये बोनस की चर्चा पूर्व में थी, लेकिन इस संबंध में किसी प्रकार के निर्देश अभी प्राप्त नहीं हुए हैं।
2018-19 में 20 हजार किसानों ने बेचा था 15 लाख क्विंटल गेहूं
समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों की संख्या जिले में बीते वर्षों के दौरान भी पर्याप्त रही है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिलेभर में 20 हजार 570 किसानों ने 15 लाख 18 हजार 170 क्विंटल गेहूं बेचा था। तब तत्तकॉलीन सरकार ने बिक चुके गेहूं पर दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि के रुप में बोनस बांटी थी। इससे पहले अगस्त-सितंबर 2018 में विधानसभा चुनाव पूर्व तत्कॉलीन शिवराज सरकार ने गेहूं पर बोनस बांटा था। किसानों का कहना है कि जब उस समय बोनस पर केंद्र ने रोक नहीं लगाई तो अब रोक क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो