scriptसुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने की बजाय चालकों ने बदला वाहनों का रास्ता, प्रशासन पर दबाव बनाने कलेक्ट्रेट पहुंचे निजी स्कूल संचालक | Supreme Court order not ready to follow private school director | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने की बजाय चालकों ने बदला वाहनों का रास्ता, प्रशासन पर दबाव बनाने कलेक्ट्रेट पहुंचे निजी स्कूल संचालक

locationकटनीPublished: Jul 06, 2019 10:01:01 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-कलेक्टर ने नहीं मानी निजी स्कूल संचालकों की बात, कहा नियमों का करें सख्ती से पालन-ऑटो, मैजिक, बस व वेन से स्कूल पहुंचे बच्चे जिस जगह पर उतरते हैं वहां पर लगे हो सीसीटीवी कैमरे
 

katni patrika

कलेक्टर के साथ बैठक करते निजी स्कूल संचालक।

कटनी. बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने की बजाय शनिवार दोपहर निजी स्कूलों के बस ड्राइवरों ने उन स्थानों पर बस नहीं चलाई जहां प्रशासन द्वारा बसों की जांच करवाई जा रही थी। इतना ही नहीं शाम को निजी स्कूल संचालक प्रशासन पर दबाव बनाने जिला परिवहन अधिकारी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ट्रैफिक पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया, लेकिन बात नहीं बनी। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कलेक्टर ने निजी स्कूल संचालकों को नियमों का पालन करने सख्त हिदायत दी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक के दौरान कलेक्टर एसबी सिंह ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट व राज्य सरकार के आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश यातायात विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल बस, ऑटो, मैजिक व वेन से स्कूल पहुंचे बच्चे जिस जगह पर उतरते हैं, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। कोई भी चालक क्षमता से अधिक सवारी न बिठाए। ओवर लोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा स्पेशल अभियान चलाकर स्कूल बस, ऑटो, वेन व मैजिक वाहन में सुरक्षा मानकों की जांच की जाए। सभी वाहनों का बीमा, फिटनेस, परमिट व लाइसेंस बैध हो। स्कूलों में चलने वाले सभी वाहनों की प्रबंधन को जानकारी हो।

Video: डकैत जो कहते रहे वह करता रहा परिवार, दहशत में कुछ इस तरह काटी रातhttps://www.patrika.com/katni-news/robbery-in-engineer-house-4800823/

 

 

ऑटो में 12 वर्ष से अधिक के तीन लोगों के बैठने का नियम
कलेक्टर ने आरटीओ एमडी मिश्रा से ऑटो रिक्शा में बैठने की क्षमता के बारे में जानकारी मांगी। जिस पर आरटीओ मिश्रा ने कहा कि 12 वर्ष से अधिक उम्र के 3 व्यक्ति और 12 वर्ष तक उम्र के 5 बच्चों के लिये परमिट जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी बसों में दो निकास द्वार होना चाहिए। बस, ऑटो और वैन के चालक व परिचालक का पुलिस सत्यापन सहित नाम व मोबाइल नम्बर की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और परिवहन अधिकारी को उपलब्ध कराए। साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग रहने को कहा। बैठक के दौरान यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव, जिला शिक्षाधिकारी एसएन पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो