scriptसांग्स और डांस से छात्र-छात्राओं ने दिखाया टैलेंट | Talents shown with sings and dance | Patrika News

सांग्स और डांस से छात्र-छात्राओं ने दिखाया टैलेंट

locationकटनीPublished: Jan 22, 2019 06:51:17 pm

उमरियापान ग्राम पंचायत में आनंद उत्सव का आयोजन, शासकीय स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग

Talents shown with sings and dance

Talents shown with sings and dance

कटनी. उमरियापान। मंशा पर ग्राम पंचायत उमरियापान में आनंद उत्सव मनाया गया। जिसमें सामुहिक रूप से शासकीय महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या शाला सहित निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। स्टूडेंट्स रौनक बी, रश्मि काछी, प्रांजल चौरसिया, अर्द्धकुमारी चौरसिया, रिचा ठाकुर, ज्योति चक्रवर्ती, दिव्या बर्मन, समीक्षा पांडेय, भावना चौरसिया, नम्रता चौरसिया विशाखा ठाकुर, शिवानी पांडेय, सुशील मेहरा सहित अन्य छात्रों ने नृत्य, गीत-संगीत, भाषण की प्रस्तुतियां दी।
इसके बाद शाम को मानस और भजन कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। उपस्थित अतिथियों ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष साधना चौरसिया, सरपंच उमा चौरसिया, राजा चौरसिया, उपसरपंच कमलेश चौरसिया, जयप्रकाश चौरसिया, संदीप सोनी, शैलेंद्र पौराणिक, शशि शुक्ला, सचिव पुष्पेन्द्र मिश्रा, जीआरएस अतुल चौरसिया, सतीश बघ्घा चौरसिया, रामकुमार राजपाल, महेंद्र दाहिया सहित स्कूल और कॉलेज के शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत के पंच कार्यक्रम से दूरियां बनाएं रहे।

कटरिया में भी आयोजन
ग्राम पंचायत कटरिया में भी आनन्द उत्सव के तहत अनेकों कार्यक्रम किए गए। पहले दिन खेल प्रतियोगिता और दूसरे दिन सांस्कृतिक कायक्रमों का आयोजन हुआ।स्कूल के छात्र -छात्राओं ने कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभाओं को दिखाया। कार्यक्रम में सरपंच संतोष साहू, मदन मरावी, सुशील सिंह, सचिव अनिल दीक्षित, सोने सिंह, धन सिंह, रामचंद्र यादव, जीआरएस मनोज पाटकर, गोपाल सिंह, मनोज पटवा, वचन सिंह, सुंदर लाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की उपस्थिति रही।

सुपर डांसर एवं सुपर मॉम डांस कॉम्पीटिशन
शहर की प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच मिले ताकि वे अपने हुनर का प्रदर्शन करने आगे की राह आसान कर सकें। उन्हें जैक और चेक का सहारा न लेना पड़े। इस उद्देश्य को लेकर सुपर डांसर एवं सुपर मॉम डांस कॉम्प्टीशन का आयोजन किया जा रहा है। यह बातें रविवार को हीरागंज में शहर के तरुण ठाकुर ने कहीं।
इस दौरान शहर के होनहार वॉलीवुड कलाकार हेश जैन ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस कॉम्पीटिशन में हर कलाकार को आगे तक जाने का मंत्र दिया जाएगा, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जिला से लेकर नेशनल लेवल तक कर सकें। तरुण ठाकुर ने बताया कि शहर में सुपर डांसर एवं सुपर मॉम डांस कॉम्प्टीशन का नि:शुल्क आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुपर डांसर एवं सुपर मॉम डांस कॉम्प्टीशन का आयोजन आगामी 3 फरवरी को नगर निगम कम्युनिटी हॉल में दोपहर 12 बजे से किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो