कटनी

साढ़े 3 करोड़ बस ऑपरेटरों पर टैक्स बकाया, नहीं कर रहे जमा

स्कूल संचालकों ने भी नहीं जमा की राशि, राजस्व वसूली को लेकर परेशान परिवहन विभाग

कटनीOct 05, 2021 / 09:56 pm

balmeek pandey

scania_buses.jpg

कटनी. जिले के परिवहन विभाग में पंजीकृत बसों के ऑपरेटरों द्वारा समय पर टैक्स नहीं जमा किया गया। बस ऑपरेटरों पर साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। वित्तीय वर्ष का छह माह से अधिक का समय बीत चुका है और राजस्व वसूली की गति एकदम धीमी है। परिवहन विभाग द्वारा भी समय पर राजस्व जमा कराने सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे। जबकि समय-सयम पर विभाग द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों को राजस्व वसूली के निर्देश प्राप्त हो रहे हैं, इसके बाद भी न तो वसूली की जा रही और ना ही कोई ठोस कार्रवाई। जिला परिवहन अधिकारी के पास दो जिलों का प्रभाव होने के कारण भी कोई विशेष रुचि नहीं ले रहीं। ऐसे में सरकार के कोष में समय पर राजस्व जमा नहीं हो पा रहा। बता दें कि 3 करोड़ 64 लाख 54 हजार 741 रुपये का टैक्स अकेले बस ऑपरेटरों पर बकाया है।

इनके बकाया हैं टैक्स
बता दें कि विवेक जायसवाल, विनायक शिक्षा समिति, विकास पालीवाल, स्विल माइंस, सिलिकोबाइट, सरस्वती स्कूल, रंजीतकुमार रैकवार, रामशरण दुबे, राजकुमार ठाकुर, राहुल मिश्रा, रामलाल विश्वकर्मा, सुनील कुमार शर्मा, प्रकाश कुमार गुप्ता, वीआर कंस्ट्रक्शन, जेपीवी डीएवी, कॉस्टल प्रोजेक्ट, राजेंद्र पीडी एजुकेशन सोसायटी, घनश्याम शर्मा, आशीष कुमार, अमित तिवारी, अज्जू यादव, अश्वनी कुमार दुबे, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, दामोदर प्रसाद शर्मा, गौरव शर्मा, कमलकुमार दुआ, विलियम हेरी, रामनरेश तिवारी, नसीम खान, नोबल हार्ट पब्लिक स्कूल, राजेंद्र कुमार पाठक, रामपाल सिंह राजपूत, रामेश्वर प्रसाद निगम, सचिन चौरसिया, शारदा द्विवेदी, शिक्षा पालीवाल, शुभ बस सर्विस, सिंघई लक्ष्मीचंद, सुनीता दुबे, सुनील कुमार शर्मा, टेवाइट कॉलेज, ओएफके का टैक्स बकाया है।

इनका भी बकाया है टैक्स
इसी प्रकार बैरागी शिक्षा, आदर्श विद्यापीठ, डॉ. एसएलजी पब्लिक स्कूल, आइडल एजुकेशन सोसायटी, कैमोर इंग्लिश मीडियम, लक्ष्मीकांत दुबे, सुधा स्मृति, महषि विद्या मंदिर, महेंद्र कुमार नायक, नीरज प्रताप सिंह, हृद्येश शर्मा, पदम विकास शिक्षा समिति, रविंद्र सिंह बुंदेला, रोज बाउल, संजीव मिश्रा, सिद्धार्थ दुबे, श्री एसएस गुरुकुल आदि पर करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.