scriptभेजा एक साल के लिए अब तीन साल से केसीएस स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका, जानिए क्यो | Teacher for three years studying at KCS School | Patrika News

भेजा एक साल के लिए अब तीन साल से केसीएस स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका, जानिए क्यो

locationकटनीPublished: Jul 24, 2019 11:23:05 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-पदस्थापना सूची में शिक्षिका का नाम दिखा रहा शासकीय माध्यमिक शाला बरगवां में, इधर स्कूल में बनी गणित शिक्षक की कमीं, नहीं हो पा रही अतिथि शिक्षक भी भी व्यवस्था -शिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद भी केसीएस स्कूल मेंं पढ़ा रही शिक्षिका को वापस बुलाने में तीन साल से जिम्मेदार बने लापरवाह
 

patrika

Teacher for three years studying at KCS School

कटनी. शासकीय माध्यमिक शाला बरगवां में गणित विषय के शिक्षक की कमी बनी हुई। इसका कारण है जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही। क्योंकि स्कूल में गणित का शिक्षक होने के बाद भी उसे साल 2016 में एक शिक्षण सत्र के लिए नगर निगम की केसीएस स्कूल में भेज दिया गया। तब से उन्हें वापस नहीं बुलाया गया। तीन साल से गणित की शिक्षिका नगर निगम की केसीएस स्कूल में पदस्थ है। हर माह उसका वेतन भी जिले का स्कूल शिक्षा विभाग दे रहा है। दूसरी तरफ रिकार्ड में शिक्षिका प्रीति चौधरी की पदस्थापना शासकीय माध्यमिक शाला बरगवां में गणित का शिक्षक दर्ज होने की वजह से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी नहीं हो पा रही है। स्कूल में गणित का शिक्षक नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

-नगर निगम कमिश्नर ने शिक्षिका को अटैच किया था। मेरे द्वारा कई बार शिक्षिका को मूलशाला में बेचने के लिए पत्राचार किया गया था। कार्रवाई नगर निगम को करनी है।
उमा वर्मा, संकुल प्राचार्य सिविल लाइन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो