scriptइम्तिहान में फेल हुए ये दर्जनों मास्साब तो होंगे टर्मिनेट, मिल रहा है यह मौका | Teachers examination in katni | Patrika News

इम्तिहान में फेल हुए ये दर्जनों मास्साब तो होंगे टर्मिनेट, मिल रहा है यह मौका

locationकटनीPublished: Dec 20, 2020 09:20:07 am

Submitted by:

balmeek pandey

कक्षा 10वीं और 12वीं में आया है 40 प्रतिशत से कम परिणाम, दक्षता आंकलन को लेकर की जा रही कवायद

teacher

लॉकडाउन में अटका शिक्षकों का प्रमोशन

कटनी. जिले के 21 हाइ व हॉयर सेकंडरी स्कूल ऐसे हैं जिनके परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत व उससे कम हैं। जिन विषय शिक्षकों के परिणाम 40 फीसदी से कम आए हैं उनको परीक्षा देनी होगी और इस इम्तिहान में यदि वे फेल होते हैं तो उन्हें टर्मिनेट किया जाएगा। एक हायर सेकंडरी से हाइस्कूल में 21 शिक्षक हैं जिनकी परीक्षा होगी। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में जिन स्कूलों का परिणाम 40 प्रतिशत से कम आया है उन विषय शिक्षकों की दक्षता का आंकलन किया जाना है। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन होगा। संभाग स्तर पर परीक्षा हो रही है। संभागीय स्तर से एक आब्जर्वर परीक्षा केंद्र पर नियुक्त रहेंगे। परीक्षा संबंधी प्रश्नपत्र 26 दिसंबर को राज्य स्तर के विमर्श पोर्टल पर जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन से अपलोड किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष भी 40 प्रतिशत से कम जिन शिक्षकों का रिजल्ट कम आया था, ऐसे शिक्षकों की दो बार परीक्षाएं कराई गईं थी, उसमें भी फेल हो गए थे। कटनी के एक शिक्षक पंचम सिंह माध्यमिक शाला पठरा बड़वारा की विभागीय जांच शुरू हो गई है। मार्च तक दक्षता उन्नयन चलेगा और फिर मार्च में परीक्षाएं ली जाएंगी। अब फेल होने पर सेवा से पृथक किया जाएगा। इसी तरह से मिडल स्कूल के भी 86 शिक्षक हैं, जिन्हें परीक्षा देना है।

इन 22 शिक्षकों की होगी परीक्षा
हॉयर सेकंडरी से वेंकट स्कूल से रजनी लकड़ा, हाइस्कूल भजिया से अनिल कुमार जायसवाल, ज्योति सोनी विलायतकला, एक्सीलेंस प्रदीप कुमार तिवारी, उमेशचंद्र विश्वकर्मा बरनमहगवां, पन्नालाल पटेल बसाड़ी, कीर्ति वर्मा पिपरियाकला, नरेंद्र कुमार तंतुवाय देवरीमंगेला, गणेश यादव गोपालपुर, राजेंद्र कुमार गुप्ता घंघरीकला, मो. असलम खान कन्हवारा, श्रीनिवास पिलौंजी, मधु सेठिया, प्रकाशनारायण द्विवेदी वेंकटवार्ड, अशोक कुमार पांडेय खड़ोला, एसके दुबे घुघरा, नरेंद्र जम्हारे घुड़ेहरी, नित्यानंद सराफ हथकुरी, गणेश प्रसाद जमुआनीकला, नीरज निगम गोहावल, रामलाल चौधरी कटनी, मनोज कुमार पांडेय अमुआरी को परीक्षा देनी पड़ेगी।

खास-खास:
– हाई एवं हॉयर सेकंडरी स्कूल के शिक्षकों की परीक्षा 27 दिसंबर को एवं केचमेंट की माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की परीक्षा होगी 28 दिसंबर को।
– दक्षता आंकलन परीक्षा स्थल का चयन, केंद्र निर्धारण, मूल्यांकन एवं मूल्यांकनकर्ता का चयन करेंगे जिला शिक्षा अधिकारी।
– हाई, हॉयर सेकंडरी सहित माध्यमिक स्तर पर जो शिक्षक जिस विषय के लिए नियुक्त है उन्हें उसी विषय की परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
– बता दें कि जिले में लगातार परीक्षा परिणाम गड़बड़ आ रहा है, कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 53.70 प्रतिशत, 12वीं का 63.29 प्रतिशत रहा है।


परीक्षा पर राज्य शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति
राज्य शिक्षक संघ ने उक्त परीक्षा को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर शिक्षकों के साथ अपमानजनक नीति का विरोध किया है। प्रदेश महासचिव विपिन तिवारी, जिला अध्यक्ष कटनी जेपी हल्दकार ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा त्रुटिपूर्ण है। जिन हायर सेकंडरी स्कूल, हाइस्कूल का चयन किया गया है, उनकी सूची में शामिल माध्यमिक स्कूल हैं, जिनका परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत है, ऐसी स्थिति में शिक्षकों की परीक्षा लेना उनका अपमान है। स्कूलों में शिक्षकों ना होने के कारण उक्त विषय के परीक्षाफल में कमी आई है।

इनका कहना है
जिले के जिन स्कूल व कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम था उन शिक्षकों की दक्षता का आंकलन होना है। 27 एवं 28 दिसंबर को परीक्षा होगी। इसके बाद मार्च में आंकलन होगा। फेल होने पर शिक्षक टर्मिनेट होंगे।
बीबी दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी।

ट्रेंडिंग वीडियो