scriptनिजामुद्दीन इनपुट पर रोशन नगर पहुंची टीम | Team reached Roshan Nagar on Nizamuddin input | Patrika News

निजामुद्दीन इनपुट पर रोशन नगर पहुंची टीम

locationकटनीPublished: Apr 03, 2020 01:11:53 pm

एसपी बोले हर मूवमेंट पर नजर, इनपुट मिलते ही होगी कार्रवाई

Corona नवी मुंबई में दो और पनवेल में पांच नए मरीज मिले

Corona नवी मुंबई में दो और पनवेल में पांच नए मरीज मिले

कटनी. तबलिगी मरकज निजामुद्दीन दिल्ली में कोरोना पॉजीटिव मिलने और जमात में शामिल लोगों के देश के अलग-अलग शहरों में जाने की सूचना असर कटनी में भी पड़ा। दो अप्रैल को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कटनी शहर के रोशन नगर और आसपास क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया।
बताया जा रहा है कि यहां तबलिगी मरकज निजामुद्दीन दिल्ली से किसी के आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम रोशननगर पहुंची। संभावित स्थानों पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों से पूछताछ की।
एसडीएम बलबीर रमण ने बताया कि रोशन नगर में जांच के बाद यहां दिल्ली से किसी के आने की जानकारी नहीं मिली। इसी के आधार पर जांच अभियान चलाया गया।
एसपी ललित शाक्यवार बताते हैं कि दिल्ली से आने वालों से संबंधित प्रत्येक सूचना में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। जिले की सीमा सील करने के बाद नाकों ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो