scriptजिले की एक किशोरी को सोशल मीडिया से मुरैना के लड़के से हुआ प्यार, घर से साढ़े छह लाख रुपये लेकर भागी, पहुंची दिल्ली | Teenager falls in love with Morena's boy on social media | Patrika News

जिले की एक किशोरी को सोशल मीडिया से मुरैना के लड़के से हुआ प्यार, घर से साढ़े छह लाख रुपये लेकर भागी, पहुंची दिल्ली

locationकटनीPublished: Sep 27, 2019 11:52:16 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने किया दस्तयाब, युवक पुलिस हिरासत में
 

facebook beautiful lady lovestory of burhanpur

facebook beautiful lady lovestory of burhanpur

कटनी. प्यार जब परवान चढ़ता है तो वह सारी बंदिशें तोड़ देता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जिले की एक किशोरी व मुरैना के रहने वाले युवक मोनू के साथ। महिला थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि सालभर पहले सोशल मीडिया के जरिए मुरैना निवासी युवक मोनू शुक्ला व किशोरी की दोस्ती हुई। दोनों ने एक दूसरे को नंबर का आदान प्रदान किया और बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे यह बातचीत प्यार में बदल में गई। शादी करने का निर्णय लिया। बातचीत के दौरान युवक ने खुद को दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करना बताया था। इधर, युवक के प्रेमजाल में फंसी किशोरी ११ सितंबर को कोचिंग में जाने की बात कहकर घर से निकली और दिल्ली पहुंच गई। साथ ही घर में रखे साढ़े छह लाख रुपये भी ले गई थी। शाम तक घर लौटकर नहीं आने पर परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू की। नहीं मिलने पर बड़वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली के संतनगर में होने की जानकारी लगने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी को दस्तयाब करने के साथ ही युवक को भी हिरासत में लिया।

साढ़े चार लाख की मशीन नहीं होने से बढ़ रहा दूध में मिलावट का खेल, भोपाल छोड़ प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं मशीनhttps://www.patrika.com/katni-news/the-adulteration-game-in-milk-is-increasing-due-to-lack-of-four-and-a-5146030/

 

माता-पिता के साथ जाने को राजी नही किशोरी

दिल्ली से बड़वारा लेकर आई पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की और माता-पिता के साथ जाने को कहा लेकिन किशोरी परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं है। देर रात तक पुलिस उसे समझाने का प्रयास कर रही थी। वहीं किशोरी अपने साथ जो रुपये ले गई थी, उसमें से कुछ राशि पुलिस ने बरामद की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो