scriptदस महिला स्व सहायता समूहों ने बनाया 45 हजार मास्क, ताकि हारे कोरोना | Ten women self-help groups made 45 thousand masks, so that Corona lost | Patrika News

दस महिला स्व सहायता समूहों ने बनाया 45 हजार मास्क, ताकि हारे कोरोना

locationकटनीPublished: Apr 03, 2020 02:35:06 pm

ये हैं कोरोना के कर्मवीर, घर पर बैठकर ही कोरोना को हराने की जंग में कर रहे मदद.

Masks of the group making masks

मास्क बनाती समूह की दीदियां

कटनी. कोरोना की चुनौती से पूरा देश अब एक साथ है। प्रत्येक नागरिक इस चुनौती से निपटने के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके और इसके संक्रमण का प्रभाव नहीं फैले इसमें स्व सहायता समूह भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहीं है। कटनी जिले के दस स्व सहायता समूहों ने 45 हजार मास्क तैयार किया। इन मास्क को सरकारी कार्यालयों में उन कर्मचारियों को दिया गया जो कोरोना से इस जंग में चौबीस घंटे लगे हैं।
कलेक्टर एसबी सिंह बताते हैं कि सिद्धबाबा ग्राम संगठन छहरी, एकता ग्राम संगठन मटवारा, गौरा स्वसहायता समूह देवराकला, जन शिक्षण संस्थान स्वसहायता समूह बिलहरी, संगम स्वसहायता समूह गुरजीकला, मां शारदा स्वसहायता समूह सिमराकला,आकांछा स्वसहायता समूह कारीपाथर, लक्ष्मी स्वसहायता समूह पकरिया, आराधना स्वसहायता समूह और सहारा स्वसहायता समूह द्वारा लगातार मास्क बनाया जा रहा है। अब तक 45 हजार से अधिक मास्क तैयार कर शासकीय विभागों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य संस्थाओं को उपलब्ध कराया गया। समूहों का योगदान अनुकरणीय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो