scriptCheti Chand Festival : मेरठ के कलाकारों ने दी जीवंत प्रस्तुति  | #Cheti Chand Festival - the artists of Meerut presented the dance lively | Patrika News

Cheti Chand Festival : मेरठ के कलाकारों ने दी जीवंत प्रस्तुति 

locationकटनीPublished: Apr 09, 2016 07:03:00 am

Submitted by:

praveen chaturvadi

चेट्रीचंड पर नगर में निकाली शोभायात्रा, पूजन के साथ भगवान झूलेलाल का किया अभिषेक

shobhayatra

shobhayatra


कटनी। जिले भर में शुक्रवार को भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुनानक वार्ड झूलेलाल मंदिर में शाम को पूजन और अभिषेक के बाद शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में मेरठ से आए कलाकार आकर्षण का केन्द्र रहे। कलाकारों ने खुले वाहन पर भगवान राधा-कृष्ण की लीलाओं की जीवंत प्रस्तुति दी। इसे देखने पूरे मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग जमा रहे। इसके अलावा भगवान झूलेलाल, राधा कृष्ण, भोलेनाथ सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक जीवंत झांकियां भी शोभायात्रा में शामिल हुईं। झांकियों के साथ डांडिया नृत्य करता दल, बच्चों की टोलियां व अखंड ज्योतियां भी शामिल रहीं।

इससे पहले ढोल-नगाड़ों, डीजे, जीवंत झांकियों, शैला नृत्य दलों व आयोलाल झूलेलाल के जयकारों के साथ शोभायात्रा बरही रोड, स्टेशन चौराहा सुभाष चौक, कोतवाली तिराहा, मिशन चौक, आजाद चौक, चांडक चौक होते हुए मसुरहा घाट पर देर रात समाप्त हुई। जहां पर विधि विधान से पूजन के बाद बहराणा साहिब की ज्योतियों का विसर्जन किया गया। 

प्रतिमा स्थापित कर किया पूजन
-साईं झूलेलाल सेवा समिति के तत्वावधान में टिकियामल चौराहे पर भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित की गई थी। दोपहर में पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया। गुरुनानक वार्ड व्यापारी संघ द्वारा भी प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन किया गया। गोलबाजार, झंडा बाजार सहित अन्य स्थानों पर भी प्रतिमाएं स्थापित की गईं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो