script17 मास्साब व प्राचार्य मना रहे थे गक्कड़-भर्ता की पार्टी, चार मुंह छिपाकर भागे, जानिए क्यों | The party was celebrating the teacher | Patrika News

17 मास्साब व प्राचार्य मना रहे थे गक्कड़-भर्ता की पार्टी, चार मुंह छिपाकर भागे, जानिए क्यों

locationकटनीPublished: Jan 05, 2019 11:34:36 am

Submitted by:

dharmendra pandey

औचक निरीक्षक पर जा रहे जिला शिक्षाधिकारी को सड़क किनारे ही नए साल की पार्टी मनाते मिले मास्साब, सभी का काटा एक दिन का वेतन
 

Primary-secondary school students have so far waited for this scheme

The party was celebrating the teacher

कटनी. स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की वजाय समय से पहले बंद कर नए साल की पार्टी मनाना रीठी ब्लॉक के 17 मास्साब व प्राचार्य को महंगा पड़ गया। गक्कड़-भर्ता की पार्टी मना रहे मास्साब व प्राचार्य को जिला शिक्षाधिकारी एसएन पांडे ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान अचानक डीइओ को देख चार मास्साब मुंह छिपाकर भी भाग खड़े हुए। बच्चों की पढ़ाई में बरती जा रही मास्साब व प्राचार्यों की लापरवाही की पोल सामने आने पर डीइओ पांडे ने सभी का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है। रमसा प्रभारी अभय जैन ने बताया कि जिला शिक्षाधिकारी गुरुवार को रीठी ब्लॉक में संचालित स्कूलों का औचक निरीक्षण करने गए थे। हथकुरी स्थित प्राथमिक शाला साहू टोला के पास बैठकर 2 प्राचार्य व 15 शिक्षक नए साल के उपलक्ष्य में पार्टी मना रहे थे। सिघाड़ा खाने की तैयारी में थे कि अचानक डीइओ को देख सभी मास्साब हड़बड़ा गए। इनमें से चार मास्साब भाग खड़े हुए। डीइओ पांडे ने मास्साब व प्राचार्य से एकत्र होने का कारण पूछा, लेकिन कोई कुछ बता नहीं पाया। इस दौरान गांववालों ने बताया कि समय पर स्कूल नहीं खुलता है। बल्कि बंद समय से पहले ही हो जाता है। शिक्षक भी समय पर स्कूल नहीं पहुंचते।

इन स्कूलों प्राचार्य व शिक्षक मना रहे थे पार्टी
-अरविंद पांडे, अनिल तिवारी, प्रभारी शासकीय प्राथमिक शाला साहू टोला।
-ओमशंकर त्रिपाठी, अवधेश पांडे सहायक शिक्षक व नीलेश मिश्रा अतिथि शिक्षक प्राथमिक शाला मगरथा।
-सदन वर्मा प्राथमिक शाला गुड़हाबाधा व माध्यमिक शाला के राम विशाल चौहान।
-रामभुवन मिश्रा-प्राथमिक शाला इमलिया।
-अनूप तिवारी-प्राथमिक शाला आदिवासी टोला बाधा।
-अजय गौतम, प्राचार्य देवगांव।
-शैलेंद्र खंपरिया, प्राथमिक शाला जमुनिया।
-अनिल चक्रवर्ती, प्राचार्य निर्टरा

इनका कहना है
निरीक्षण के दौरान करीब 17 शिक्षक व प्राचार्य समय से पहले स्कूल बंद कर नए साल की पार्टी बना रहे थे। समय पर स्कूल न खुलने व समय से पहले ही बंद होने की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी। लापरवाह सभी शिक्षकों व प्राचार्य का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।
एसएन पांडे, डीइओ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो