गेहूं खरीदी से पहले ही आई समस्या, राजधानी से अधिकारियों ने दी चेतावनी
वीडियो कांफ्रेंसिंग में भोपाल से अधिकारियों ने कहा कटनी में भंडारण के लिए जगह की कमीं नहीं हो इसका रखें ख्याल.

कटनी. रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी प्रारंभ होने से यहां भंडारण को लेकर समस्या सामने आ रही है। कुछ माह पूर्व ही धान खरीदी के दौरान भंडारण की समस्या आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने अब भंडारण समस्या पर समय रहते ध्यान देने की चेतावनी दी है। 17 मार्च को वीडियो कांफ्रेसिंग में भोपाल से अधिकारियों ने कटनी कलेक्टर को कहा कि समय रहते अनाज भंडारण के लिए जगह उपलब्ध कराने का इंतजाम करें।
मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में भोपाल के अधिकारियों ने स्पष्ट तौर पर कटनी कलेक्टर और मंडला को इस बारे में ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि कटनी में समय रहते इस पर काम किया जाए। यहां आए दिन भंडारण को लेकर समस्या आ रही है। इसका समय रहते इंतजाम करने पर अधिकारियों की बेपरवाही भी सामने आती रही है। इधर वीसी के बाद कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने रीठी और बहोरीबंद में निर्माणाधीन ओपन कैप में बेपरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि निर्माणाधीन ओपन कैप का निर्माण जल्द करवाएं।
बतादें कि रीठी में 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता का ओपन कैप बन रहा है। जिसके तीस अप्रैल तक पूर्ण होने की संभावना है। गोदाम में 25 हजार टन भंडारण का स्थान खाली है और बहोरीबंद में 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता का स्थान खाली है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज