script

ग्रामीण बोले, नहीं खुला आम रास्ता तो करेंगे भूख हड़ताल

locationकटनीPublished: Dec 02, 2020 12:50:41 pm

कलेक्टर से शिकायत में नयागांव के रहवासियों का रास्ता रोकने का लगाया आरोप.

Collectorate reached the problem

समस्या लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट.

 

कटनी. देवरीटोला नयागांव के रहवासियों ने कलेक्टर को दिए शिकायत में आरोप लगाया है कि अनिल इंडस्ट्रीज द्वारा लगानी जमीन खरीदने के बाद आसपास की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इससे नयागांव के रहवासियों का आम रास्ते का निस्तार रूक गया है। मंगलवार को समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण रामदास, मंगल रैदास, छोटू, राकेश सहित महिलाओं ने अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

इनके साथ आए जनप्रतिनिधि डॉ. एके खान ने बताया कि ग्रामीण नयागांव में बीस वर्षों से ज्यादा समय से रह रहे हैं। उनके पास पट्टा भी है, लेकिन अनिल इंडस्ट्रीज के संचालकों द्वारा समीप ही लगानी जमीन खरीदकर इन ग्रामीणों के आम रास्ते पर रुकावट खड़ी कर दी गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में आयोजित जनसुनवाई में कई बार समस्या से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। अब नयागांव के रहवासियों ने समस्या दूर नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही है।

ट्रेंडिंग वीडियो