scriptकेंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और 11 पर्यवेक्षकों ने परीक्षा केंद्र में किया ऐसा कारनामा की बढ़ गई मुस्किलें, जानिए वजह | The work of the central government, assistant center chief and 11 supe | Patrika News

केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और 11 पर्यवेक्षकों ने परीक्षा केंद्र में किया ऐसा कारनामा की बढ़ गई मुस्किलें, जानिए वजह

locationकटनीPublished: Mar 13, 2020 09:17:38 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और 11 पर्यवेक्षकों को जारी कारण बताओ नोटिस तीन दिन के भीतर देना होगा जबाव
-भैंसवाही परीक्षा केंद्र में कक्षा 12वीं के अंग्रेजी के पेपर में मिले नकल के पुर्जे मिलने का मामला

37 students not give board exam,school operator case filed

बोर्ड परीक्षा देने से 37 छात्र वंचित, स्कूल संचालक पर मामला दर्ज,सच्चाई जान आप भी रह जाएंगे हैरान

कटनी. भैंसवाही परीक्षा केंद्र में नकल के पुर्जे मिलने के मामले में जिला शिक्षाधिकारी ने केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष सहित 11 पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के भीतर सभी लोगों से जबाव मांगा है। संतोष जनक जबाव नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस पाने वालों में केंद्राध्यक्ष जेपी कारपेंटर, सहायक केंद्राध्यक्ष हंसराज चतुर्वेदी और पर्यवेक्षक ऊषा तिवारी, तुलसीराम त्रिपाठी, छुन्नालाल चौधरी, अश्वनी तिवारी, राजेंद्र प्रसाद सोनी, कृपाशंकर सोनी, दिलराज सिंह ठाकुर, बारेलाल कनौजिया, गोवर्धन बर्मन, रामलोचन पटेल और रितेश जायसवाल शामिल है। उल्लेखनीय है कि 6 मार्च को बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं का अंग्रेजी का पेपर हुआ था। जनपद शिक्षा केंद्र विजयराघवगढ़ अंतर्गत बनाए गए भैंसवाही परीक्षा केंद्र का जिला पंचायत सीइओ व परीक्षा के नोडल अधिकारी जगदीश चंद्र गोमे और जिला शिक्षाधिकारी बीबी दुबे ने औचक निरीक्षण किया था। अंग्रेजी परीक्षा के दौरान कक्षा के बाहर बड़ी मात्रा में नकल पुर्जे पड़े मिले। पुर्जे अंग्र्रेजी के साथ ही ङ्क्षहदी विषय के भी मिले। जिन्हें जब्त किया गया था। परीक्षा में लापरवाही बरतने पर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया था। ड्यूटी पर तैनात 11 पर्यवेक्षकों को भी इसमें दोषी माना गया था। जिसके बाद डीइओ ने सभी को नोटिस जारी किया है।

-बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने के मामले में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और 11 पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बीबी दुबे, जिला शिक्षाधिकारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो