कटनी

सेंधमारी कर ACC Plant में चोरी करने वाले पुलिस गिरफ्त में

-ACC Plant में चोरी करने वालों से पुलिस ने बरामद किए चोरी के माल

कटनीMar 22, 2021 / 03:06 pm

Ajay Chaturvedi

Theft in ACC Plant 4 accused arrested

कटनी. सेंधमारी कर ACC Plant में चोरी करने वालों को कैमोर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार 4 आरोपियों के पास से चोरी गया माल भी बरामद हो गया है।
कैमोर थाना प्रभारी अरविंद जैन के अनुसार 19 मार्च को अमैठा में निर्माणाधीन एसीसी प्लांट के परिसर की बाउंड्रीवाल की दीवार में छेद कर (सेंधमारी) रात में चोरों ने प्लांट में रखा लोहे और अलमुनियम का सामान जिसकी कीमती करीब 53,550 रुपए बताई जा रही है, चुरा लिया। सिक्योरिटी सुपरवाइजर रामेश्वर प्रसाद पटेल ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
इस बीच पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सेंधमारी की वारदात में संलग्न आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कैमोर पुलिस को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और एसडीओपी विजयराघवगढ़ शिखा सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कैमोर अरविंद जैन ने अपनी टीम के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उस वाहन को भी जब्त कर लिया जिससे चोरी का माल ले जाया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजू उर्फ राजेश गुप्ता पिता बुद्धू लाल गुप्ता उम्र 45 साल निवासी ग्राम अमैठा और मोंटी गुप्ता पिता राजेंद्र उर्फ लाला गुप्ता उम्र 19 साल निवासी ग्राम अमैठा थाना कैमोर को अशोक लीलैंड लोडिंग पिकअप गाड़ी के साथ चोरी के सामान के संग पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 20 स्टील बीम, एच-16 एल्युमीनियम बीम- 7, 35 सरिया व चार एमएस प्लेट, तीन बोरी नट बोल्ट कुल कीमती 53,350 रुपए का माल जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि अमैठा एसीसी प्लांट की बाउंड्रीवॉल की दीवाल में बीम के नीचे छेद बनाकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अंदर घुस कर मेहगांव निवासी गौतम कॉल और शहंशाह कोल के साथ मिलकर चोरी करने के बाद लोडिंग गाड़ी को छुपाकर रखा था। लेकिन सारा माल बेच पाते उससे पहले ही पकड़ लिए गए।
पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई कैमोर अरविंद जैन और उनकी टीम सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल, आरक्षक सनिल स्वर्णकार शामिल रहे।

Home / Katni / सेंधमारी कर ACC Plant में चोरी करने वाले पुलिस गिरफ्त में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.