कटनी

युद्धक तोप का साजोसमान बनाने वाले योद्धा कोरोना को हराने बना रहे ये शस्त्र

ओएफके ने बनाया हैंड सैनिटाइजर, ताकि बाजार में न हो कमीं.

कटनीApr 16, 2020 / 01:01 pm

raghavendra chaturvedi

आयुध निर्माणी कटनी ने अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर तैयार किया.

कटनी. कभी युद्धक तोप का साजोसमान बनाने वाले ये योद्धा अब कोरोना को हराने के लिए जरूरी शस्त्र बना रहे हैं। आयुध निर्माणी बोर्ड के तहत संचालित देश की सेना के लिए गोला बारूद और हथियार बनाने वाली आयुध निर्माणियां कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए कई तरह के आवश्यक साजोसामान बनाकर इस बीमारी से डटकर मुकाबला कर रही हैं।

इसी कड़ी में स्थानीय आयुध निर्माणी कटनी ने मास्क और पैडल ऑपरेटेड हैंड वाश मशीन बनाने के बाद अब करीब एक हजार लीटर अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर तैयार किया है। वर्तमान में बाजार में हैंड सेनेटाइजर की आपूर्ति की कमी के मद्देनजर इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

ओएफके महाप्रबंधक वीपी मुंघाटे ने बताया कि साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, बिलासपुर डिवीजन से पांच हजार लीटर हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति करने का आदेश प्राप्त हुआ है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के मुताबिक बनाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण काम में एन. इक्का, एजीएम एवं एस के यादव, ज्वाइंट जीएम व नवीत शर्मा, कार्य प्रबन्धक के निर्देशन व नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें आयुध निर्माणी के एचसीसी अनुभाग की कुशल तकनीकी टीम ने ए कयूम व एसएन शर्मा, जेडब्ल्यूएम की देखरेख में ज्ञानचन्द्र नामदेव व एस.के.शुक्ला, चार्जमेन, एसके दिग्गी, इंद्रभूषण, धर्मेन्द्र बलेचा, एसके कुररिया, देबाशीष पांजा और करमू की टीम काम कर रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.