कटनी

झोले में रखकर खेत जा रहे थे शराब बेचने, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

-दोनों के पास से देशी और अंग्रेजी शराब की बनाई जब्ती

कटनीApr 16, 2020 / 10:09 am

dharmendra pandey

जब्त की गई शराब।

कटनी. लॉक डाउन में भी शराब बेचने का कारोबार बंद नहीं हुआ है। शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने शराब बिक्री करने का नया तरीका खोज निकाला है। जेब और झोले में रखकर खेतों की तरफ जाकर शराब बेच रहे। जिसका बुधवार को सिलौड़ी पुलिस ने खुलासा किया है। सिलौड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने अतरसूमा निवासी आरोपी बुद्धूलाल विश्वकर्मा के पास कछारगांव रोड पर 18 पाव अंग्रेजी और ग्राम दशरमन में राजेश कुशवाहा के पास से 20पाव देशी शराब जब्त की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इधर गरीबों केे बीच जाकर हलवा बांटा, मनाई डॉ. आंबेडर की 129वीं जयंती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर आंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर परिषद के सदस्य गरीब बस्तियों में जाकर उनको हलवा बांटा। कोरोना वायरस से बचने मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया। जिला संयोजक अजय वीरभद्र माली ने बताया कि अभाविप कार्यकर्ताओं ने डॉ. आंबेडकर केआदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला संयोजक अजय वीरभद्र माली, नगर मंत्री अखिल मिश्रा, तृप्ति जैन, सोनल वाधवा, प्रीति पांडे, सुधांशु जैन, राज दुबे, प्रयुषि सिंह, निशा सिंह, निखिल गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.