नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दौरान दस्तावेजों की जांच कर उसे स्वीकार किया गया था। चुनाव संबंधित किसी भी आपत्ति व समस्या के लिए अब इलेक्शन पिटीशन दायर करने का प्रावधान है।
प्रियंक मिश्रा, कलेक्टर
...इधर चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई मारपीट
चुनावी रंजिश के चलते कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक बाल गंगाधर तिलक वार्ड में बड़ा विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि रज्जुल निषाद, सतीश निषाद एवं 10-12 लोगों ने शांति निषाद के घर हमला किया है। हमले में शांति के दोनों पुत्र ऋषि निषाद एवं छोटे पुत्र पर प्राणघातक हमला किया गया है। रात में इन लोगों ने घर को चारों तरफ से घेर कर अंदर घुसे और मारपीट की। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ भी अभद्रता व मारपीट की। पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव ने बताया कि कुठला पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं की गई। लगातार इनके द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है। गाड़ी में तोडफ़ोड़ की गई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं की। पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव ने कुठला थाने में पदस्थ आरक्षक शमशेर सिंह पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रोहित डोंगरे का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।