कटनीPublished: Jan 10, 2022 03:29:06 pm
raghavendra chaturvedi
कटनी जिले के सीमा से लगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर में कार्रवाई, पकड़े गए आरोपियों में कटनी के बरही का युवक शामिल.
कटनी. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के तीन नाखून और दो दांत के साथ तीन आरोपी शनिवार को पकड़ाए हैं। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) जबलपुर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ाए आरोपियों में छिंदिया टोला बरही निवासी तुकाराम विश्वकर्मा (45) सहित उमरिया जिले के इंदवार निवासी नकुल सोनी (50) और भरेवा निवासी संतोष कोल (40) शामिल हैं। तुकाराम को कथित पत्रकार बताया जा रहा है।