scriptThree accused caught with tiger's 13 nails, 2 teeth | बाघ के 13 नाखून 2 दांत के साथ पकड़ाए तीन आरोपी : VIDEO | Patrika News

बाघ के 13 नाखून 2 दांत के साथ पकड़ाए तीन आरोपी : VIDEO

locationकटनीPublished: Jan 10, 2022 03:29:06 pm

कटनी जिले के सीमा से लगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर में कार्रवाई, पकड़े गए आरोपियों में कटनी के बरही का युवक शामिल.

Three accused caught with tiger's 13 nails, 2 teeth
डब्ल्यूसीसीबी और वन विभाग की कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी.

कटनी. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के तीन नाखून और दो दांत के साथ तीन आरोपी शनिवार को पकड़ाए हैं। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) जबलपुर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ाए आरोपियों में छिंदिया टोला बरही निवासी तुकाराम विश्वकर्मा (45) सहित उमरिया जिले के इंदवार निवासी नकुल सोनी (50) और भरेवा निवासी संतोष कोल (40) शामिल हैं। तुकाराम को कथित पत्रकार बताया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.