scriptबेलगाम ट्रकों ने पांच को कुचला, तीन की दर्दनाक मौत | Three killed in accident | Patrika News

बेलगाम ट्रकों ने पांच को कुचला, तीन की दर्दनाक मौत

locationकटनीPublished: Jan 17, 2021 07:53:10 pm

Submitted by:

balmeek pandey

बहोरीबंद थाना क्षेत्र की घटना, ग्रामीणों में आक्रोश

बेलगाम ट्रकों ने पांच को कुचला, तीन की दर्दनाक मौत

बेलगाम ट्रकों ने पांच को कुचला, तीन की दर्दनाक मौत

कटनी. बहोरीबंद थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम दो दर्दनाक सड़क हादसे हुए। लापरवाह दो ट्रक चालकों ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पांच बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गई है। इन हादसों के बाद से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा पजापति ने बताया कि ग्राम कुआं के पास अज्ञात हाइवा चालक ने एक युवक को कुचल दिया है। ग्राम पटुरिया निवासी खंजू आदिवासी (28) साथी रविंद्र कोल रविंद्र के साथ अपने घर से सिहोरा की ओर जा रहे थे। तभी कुआं गांव के पास लोड हाइवा जो बहोरीबंद की ओर जा रहा था कुचलता हुआ चला गया। राहगीरों ने डायल 100 को सूचना दी। थाना प्रभारी रेखा प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। घायलों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद के लिए रवाना किया। इस हादसे में कुचल जाने के कारण खंजू आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। शव के पूरी तरह से कुचल जाने के कारण सैकड़ों की भीड़ में किसी ने मदद करने को तैयार नहीं हुआ। एएसआई दिनेश चौहान, सैनिक राजेंद्र मिश्रा, सैनिक रजक ने शव को कपड़े में लपेटकर वाहन में रखा और पोस्टमार्डम के लिए भेजा।

बहोरीबंद में दो को कुचला
आस्था वेयर हाउस बहोरीबंद के पास शनिवार की शाम पौने 7 बजे एक बेलगाम ट्रक ने दो मोटर साइकिल सवार को कुचलता हुआ चला गया। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी पिता महेश यादव (23) निवासी साड़ा थाना बहोरीबंद की मौके पर मौत हो गई। मनोज पिता रूपलाल चौधरी (27) निवासी साड़ा घायल हो गया था, जिसे बहोरीबंद अस्पताल भिजवाया गया। उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सिलसिलेवार दो घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहल उठे। बता दें कि मनोज चौधरी व लक्ष्मी यादव दोनों किराना का व्यवसाय करते थे। बहोरीबंद में किराना सामान लेने आये थे। दोनों किराना का सामान लेकर अपने घर जा रहे। तभी पीछे से वाहन क्रमांक एपी 71 जी 4989 के चालक ने पीछे से कुचल दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो