scriptबेलगाम हाइवा ने चार साइकिल सवार मजदूरों को कुचला, तीन की मौके पर मौत | Three person death in a collision with Hyva | Patrika News

बेलगाम हाइवा ने चार साइकिल सवार मजदूरों को कुचला, तीन की मौके पर मौत

locationकटनीPublished: Mar 28, 2021 09:35:38 am

Submitted by:

balmeek pandey

मातम में बदली त्योहार की खुशियां, बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-43 की घटना
 

बेलगाम हाइवा ने चार साइकिल सवार मजदूरों को कुचला, तीन की मौके पर मौत

बेलगाम हाइवा ने चार साइकिल सवार मजदूरों को कुचला, तीन की मौके पर मौत

कटनी. शनिवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे एक बेलगाम हाइवा ने चार साइकिल सवारों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना बड़वारा थाना क्षेत्र के दतला नदी के समीप एनएच-43 की है। जानकारी के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैगवां निवासी राजेश सिंह पिता मजबूत सिंह 22 वर्ष, कुलदीप सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 19 वर्ष, अजीत सिंह पिता अशोक सिंह 14 वर्ष, रणजीत सिंह पिता हनुमान सिंह 14 वर्ष निवासी ग्राम नैगवां साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी दतला नदी के समीप वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिसमें राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल है एवं दो नाबालिग सहित एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र जनों में खासा आक्रोश है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है। घटना की जानकारी लगते ही बड़वारा विधायक बसंत सिंह मौके पर पहुंचे और घायल का उपचार शुरू कराया। घायल को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

सासंद ने दी श्रद्धांजलि
बड़वारा के ग्राम नैगवां में हुए सड़क हादसे में मृत हुए कुलदीप सिंह, अजीत सिंह और रंजीत सिंह को क्षेत्रीय सांसद हिमाद्री सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

डिवाइडर से टकराई कार, चालक घायल
एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास मार्ग में एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम जल संसाधन विभाग कार्यालय के समीप कार क्रमांक एमपी 21 सीए 0344 डिवाइडर से टकरा गई। उक्त कार्य संतोष कुमार गुप्ता भरोला बांधवगढ़ जिला उमरिया के नाम से पंजीकृत है। इसमें चालक घायल हो गई है। एनकेजे थाना प्रभारी मनीष सोनी ने बताया कि घायल का उपचार जारी है। गंभीर चोट नहीं है। कार को सड़क से अलग करा दिया गया है।

करंट लगने से किसान की मौत
ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलौड़ी चौकी के ग्राम खम्हरिया में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई है। सिलौड़ी चौकी प्रभारी आरबी मिश्रा ने बताया कि चंदन सिंह पिता स्व प्रहलाद सिंह बागरी •(45) खम्हरिया खत गया था। खेत के ऊपर से विद्युत लाइन गई है। लाइन करंट वाली नहीं थी, लेकिन अचानक करंट की सप्लाई आ जाना बताया जा रहा है। एक साल पहले यहां पर एक खंभा गिरने से तार मेड़ से साढ़े तीन फीट ऊंची थी, जिससे उसकी चपेट में आ गया। तार को ऊपर किया तो करंट लगा और मौत हो गई है। पत्नी पिंकी बाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है, शव पीएम के लिए उमरियापान अस्पताल भिजवाया गया है।

ईंट से भरा लोडर पलटा, 5 मजदूर घायल
वाहन मालिकों व चालकों की गंभीर लापरवाही व जिम्मेदारों की बेपरवाही से गंभीर सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलवारा फाटक के समीप सामने आया है। ईंट लोड कर जा रहा एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में 5 मजदूर घायल हुए जिनमें एक नाबालिग भी है। घायलों को 108 वाहन द्वारा जला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 4735 ईंट लोडकर सुबह 10-11 बजे जब कैलवारा फाटक से आगे जा रही थी तब अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडर में सवार 4 श्रमिक जिनमें अजीत, शेखर, विकास कोल, प्रीतम, रबी, जित्तू कोल घयल एक नाबालिग शामिल था ईंट के नीचे दबने से घायल हो गये हैं। राहगीरों द्वारा 108 वाहन को सूचना देने पर वाहन में स्थल पर जाकर घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो