scriptआज 85 केंद्रों में लग रहा कोविड-19 का टीका, जानिए अपना नजदीकी केंद्र | Today, Kovid-19 vaccine is being available in 85 centers | Patrika News

आज 85 केंद्रों में लग रहा कोविड-19 का टीका, जानिए अपना नजदीकी केंद्र

locationकटनीPublished: Apr 13, 2021 02:11:07 pm

पत्रिका काम की जानकारी, 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को लगाई जा रही वेक्सीन.

covid vaccination - निजी स्वास्थ्यकर्मियों के लगाया कोविड का टीका

covid vaccination – निजी स्वास्थ्यकर्मियों के लगाया कोविड का टीका

कटनी. कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 13 अप्रैल को जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्र की 85 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। इनमें कटनी शहरी क्षेत्र अंजुमन स्कूल परिसर, अर्बन पीएचसी प्रेम नगर, अर्बन पीएचसी लखेरा, रेल्वे हॉस्पिटल, एमजीएम हॉस्पिटल, चाण्डक हॉस्पिटल, धर्मलोक हॉस्पिटल, एसीसी हॉस्पिटल, संजीवनी क्लीनिक क्रमांक 1, संजीवनी क्लीनिक क्रमांक 2, संजीवनी क्लीनिक क्रमांक 3, संजीवनी क्लीनिक क्रमांक 4 और बाबा माधवशाह हॉस्पिटल में टीकाकरण होगा।
बड़वारा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा, एसएचसी नन्हवारा सेझा, एसएचसी देवरी, एसएचसी परसेल एसएचसी भुड़सा, पीएचसी बसाड़ी, एसएचसी खरखेटा और एसएचसी मझगवां, बहोरीबंद क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद, पीएचसी स्लीमनाबाद, पीएचसी बाकल, पीएचसी तेवरी, पीएचसी बचैया, एसएचसी निमास, एसएचसी चरगवां, एसएचसी इमलिया, एसएचसी सिंहुड़ी, एसएचसी मोहनिया, एसएचसी पाटन मोहतरा, ढीमरखेड़ा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान, पीएचसी ढीमरखेड़ा, पीएचसी कछारगांव, पीएचसी खमतरा, पीएचसी सिलौंड़ी, एसएचसी इटवा, एसएचसी महनेर, एसएचसी भानपुरकला, एसएचसी कनौजा, एसएचसी इमलिया, एसएचसी बिहरिया, एचएचसी शुक्ल पिपरिया, एसएचसी कटरिया, एसएचसी झिन्ना पिपरिया, एसएचसी गौरा, एसएचसी अतरसूमा, एसएचसी मुरवारी, एसएचसी गनियारी और एसएचसी झिर्री, कन्हवारा क्षेत्र अन्तर्गत पीएचसी कन्हवारा, सीएचसी पहाड़ी, पीएचसी देवरी हटाई, एसएचसी जुहला, पीएससी सरसवाही, एसएचसी हरदुआ, पीएससी बडेरा, एसएचसी बडखेरा, एसएचसी पिपरौंध, एसएचसी हिरवारा, एसएचसी गुलवारा, एसएचसी कौडिय़ा, रीठी क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी, पीएचसी बिलहरी, पीएचसी बडग़ांव, एसएचसी अमगवां, एसएचसी देवगांव, एसएचसी इमलाज और एसएचसी निटर्रा, बरही क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, एसएचसी बिचपुरा, एसएचसी सलैया सिहोरा, एसएचसी जगुआ, एसएचसी नदावन और एसएचसी कुठिया महंगवां, विजयराघवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सिविल हॉस्पिटल विजयराघवगढ़, पीएचसी कैमोर, पीएचसी सिनगौड़ी, एसएचसी भैंसवाही, एसएचसी कारीतलाई, एसएचसी हन्तला, एसएचसी बनजारी, एसएचसी देवराकला, एसएचसी गैरतलाई और एसएचसी कांटी में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग से सभी लोग टीकाकरण करवा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो