कटनी

टोटल लॉकडाउन, समझदारी दिखाई न नियमों का किया पालन

4 Photos
Published: July 13, 2020 11:25:48 am
1/4

पांच सवारी दिखा तो ट्रैफिक टीआइ ने जोड़े हाथ

मिशन चौक पर एक युवक दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 21 एमएफ 9160 में पांच सवारी दिखा तो ट्रैफिक टीआइ राघवेंद्र भार्गव ने हाथ जोड़कर कहा कि स्वयं की नहीं तो कम से कम बच्चों की परवाह करें। समझाइश के साथ सख्त हिदायत भी दी।

2/4

जिला अस्पताल के सामने ही खुली रही सब्जी की दुकानें

जिला अस्पताल के सामने नई सब्जी मंडी के समीप सड़क किनारे ठेले पर चार सब्जी की दुकानें टोटल लॉकडाउन के दौरान खुली रही। दुकानदारों ने बताया कि उन्हे पता ही नहीं था कि इस बार लॉकडाउन में सब्जी की दुकानें भी बंद रहेगी।

3/4

बिना काम से निकलने वालों की कम नहीं हुई संख्या

 

शहर की अधिकांश सड़कों में लोग बेवजह धूमते नजर आए। पुलिस द्वारा घूम-घूमकर रोकने प्रयास भी किया गया, लेकिन पुलिस का वाहन जाते ही लोग फिर मनमानी करते दिखे। जानलेवा व बेइलाज बीमारी होने के बाद भी कई लोगों में खौफ नहीं दिखा।

4/4

शराब दुकान बंद पर अंदर पूरी होती रही जरूरतें

टोटल लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद होने होने के बाद लोगों को शराब मिलती रही। कई लोगों ने शटर के नीचे से शराब ली तो कई लोग बाउंड्री कूदकर दुकान के पीछे जाते और दीवार में चढ़कर खिड़की से शराब खरीदते दिखे। कुछ पर पुलिस ने कार्रवाई भी की। बरगवां स्थित शराब दुकान की शिकायत भी हुई। स्टॉफ के पहुंचने पर भीड़ दिखी। सोमवार को जांच कार्रवाई की बात कही गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.