scriptबीच मार्ग बंद हुए लोडर-ऑटो, लगा जाम, हलाकान हुए लोग, सूचना मिलते ही यातायात अमला सक्रिय हुआ | Traffic jam in Katni city | Patrika News

बीच मार्ग बंद हुए लोडर-ऑटो, लगा जाम, हलाकान हुए लोग, सूचना मिलते ही यातायात अमला सक्रिय हुआ

locationकटनीPublished: Dec 07, 2021 10:03:06 pm

Submitted by:

balmeek pandey

मिशन चौक में हल नहीं हो रही समस्या, कंडम वाहनों के कारण भी बिगड़ती है स्थिति, क्रेन से हटवाए गए वाहन, सूचना मिलते ही यातायात अमला सक्रिय हुआ

बीच मार्ग बंद हुए लोडर-ऑटो, लगा जाम, हलाकान हुए लोग

बीच मार्ग बंद हुए लोडर-ऑटो, लगा जाम, हलाकान हुए लोग

कटनी. सोमवार को सप्ताह का शुरुआती दिन होने के कारण हर व्यक्ति को भागमभाग वाली स्थिति रहती है। हर कोई समय पर कार्यालय, दुकान, मजदूरी, बाजार सहित अन्य काम आदि में पहुंचना चाहता है, लेकिन यदि उसे एक-एक घंटे, आधे-आधे घंटे रास्ते में जाम का सामान करना पड़े तो उसकी विवशता आप समझ सकते हैं। सोमवार ही नहीं बल्कि कुछ दिनों से हर दिन मिशन चौक में जाम की स्थिति बन रही है। सोमवार को एक लोडर वाहन व ऑटो के बंद हो जाने से दो बार लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। जाम के कारण वाहन रेंगते रहे। बीच मार्ग बंद हुए लोडर-ऑटो, लगा जाम, हलाकान हुए लोग, सूचना मिलते ही यातायात अमला सक्रिय हुआ

क्रेन से हटवाए वाहन
सूचना मिलते ही यातायात अमला सक्रिय हुआ। मौके पर यातायात पुलिस ने क्रेन बुलवाया और कंडम वाहनों को अलग कराया। बता दें कि अग्रवाल कॉलोनी के पास स्लोप खराब होने व गड्ढों के कारण वाहन बंद हो जाते हैं, जिससे जाम लगता है। मुख्य मार्ग होने के बाद भी इस सुविधाजनक नहीं बनाया जा रहा। बता दें कि यहां से कलेक्टर, एसपी से लेकर जनप्रतिनिधि हर रोज निकलते हैं, लेकिन किसी को भी समस्या से सरोकार नहीं है।

इनका कहना है
एक पुराना लोडर वाहन व ऑटो बंद हो जाने के कारण जाम लग गया था। क्रेन से वाहनों को हटवाकर यातायात को बहाल किया गया। हालांकि सोमवार को वाहनों की भीड़ अधिक होने के कारण भी जाम की स्थिति बनती है। अमले को और मुस्तैद किया जाएगा।
विनोद दुबे, यातायात प्रभारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो