scriptडायवर्ट होंगीं कई ट्रेनें, स्टॉपेज में भी बदलाव, 15 दिनों तक सुहाने सफर के लिए यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल | Trains will be diverted from railway remodeling work | Patrika News

डायवर्ट होंगीं कई ट्रेनें, स्टॉपेज में भी बदलाव, 15 दिनों तक सुहाने सफर के लिए यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल

locationकटनीPublished: Jun 07, 2019 12:44:52 pm

Submitted by:

balmeek pandey

ट्रेनों की हर समय लेटलतीफी, कभी एक स्टेशन पहले तो कभी होम सिग्नल व आउटर में ट्रेनों का खड़ा होना, मुख्य स्टेशनों के बाहर ट्रेनों के खड़े होने से यात्रियों के साथ होने वाली दुर्घटनाएं, इन सबके बीच यात्रियों की बेबशी…। इन तमाम समस्याओं से निजात के लिए रेलवे द्वारा एक और पहल की जा रही है। 15 दिनों तक यात्रियों का सफर थोड़ा मुश्किल भरा होगा, लेकिन इसके बाद सुहाना हो जाएगा।

train news

train news

कटनी. ट्रेनों की हर समय लेटलतीफी, कभी एक स्टेशन पहले तो कभी होम सिग्नल व आउटर में ट्रेनों का खड़ा होना, मुख्य स्टेशनों के बाहर ट्रेनों के खड़े होने से यात्रियों के साथ होने वाली दुर्घटनाएं, इन सबके बीच यात्रियों की बेबशी…। इन तमाम समस्याओं से निजात के लिए रेलवे द्वारा एक और पहल की जा रही है। 15 दिनों तक यात्रियों का सफर थोड़ा मुश्किल भरा होगा, लेकिन इसके बाद सुहाना हो जाएगा। जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन और यार्ड में शुरू हुए रिमॉडलिंग वर्क को लेकर इस रूट की अधिकांश ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसके लिए रेलवे द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिकांश ट्रेनें कटनी से ही 15 दिनों के लिए डायवर्ट होंगी तो कुछ वहीं जबलपुर में अधिक समय तक स्टॉपेज वाली ट्रेनों को कटनी में रोककर सफाई व पानी भरने आदि का काम किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों को रिशेड्यूल करने सहित डायवर्ट करने को लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। 21 जून से शुरू होकर काम 15 दिनों तक चलेगा। जबलपुर के रिमॉडलिंग होने से कटनी से जबलपुर सहित अन्य शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें काफी आसान हो जाएंगी।

36 ट्रेनों की कटनी में होगी वॉटरिंग
जबलपुर में रिमॉडलिंग कार्य को लेकर कटनी स्टेशन में अप-डाउन मिलाकर 36 ट्रेनों के वाटरिंग के लिए योजना बनी है। 11 ट्रेनें साप्ताहिक और 7 जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन वाली हैं। इसमें कटनी में पानी भरने के बाद रवाना किया जाएगा। इसमें ट्रेन क्रमांक 22131, 22132, 15268, 15267, 18609, 18610, 22967, 22968, 22913, 22914, 11081, 11082, 11033, 11034, 22947, 22948, 12293, 12294, 11053, 11054, 11062, 11061, 12150, 12149, 12321, 12322, 12168, 12167, 11094, 11093, 12142, 12141, 13201, 13202, 82355, 82356 शामिल हैं।

इन ट्रेनों का होगा मुड़वारा में स्टॉपेज
कटनी जंक्शन में खड़ी होने वाली ट्रेनों के स्टापेज में भी बदलाव किया जा रहा है। 10 ट्रेनों का स्टॉपेज भी मुड़वारा स्टेशन में किया जाएगा, ताकि जबलपुर-कटनी-प्रयागराज रूट पर ट्रैफिक समस्या ज्यादा न रहे। इसमें ट्रेन क्रमांक 12185-86, 22911-12, 11703-04, 194421-22, 11071-72 शामिल हैं। अब ये ट्रेनें कुछ दिनों से मुड़वारा स्टेशन में रुकेंगी।

इनका कहना है
जबलपुर स्टेशन के आउटर, यार्ड व स्टेशन में रिमॉडलिंग का वर्क शुरू हो गया है। 21 जून से व्यापक स्तर पर काम चलेगा। इसके लिए तैयार की जा रही है। अधिकांश ट्रेनों का कटनी में स्टापेज बढ़ाकर वॉटरिंग, सफाई आदि का काम होगा। कई ट्रेनों को डायवर्ट करने को लेकर भी तैयारी की जा रही है।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो